जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत में दिए गए फूलों के गमले को अपर मुख्य सचिव के सिर पर रख दिया.जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर सुर्खियों में हैं. पटना के ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा किया गया एक अजीबोगरीब अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कार्यक्रम के दौरान जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने उन्हें फूलों का गमला भेंट कर स्वागत किया, तो सीएम नीतीश ने वह गमला उनके सिर पर ही रख दिया. इस घटना के बाद मंच पर कुछ क्षणों के लिए असहजता छा गई, जिसे अधिकारी ने तुरंत संभाल लिया.
दरअसल, यह पहला मामला नहीं है जब नीतीश कुमार का मंच से इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत के दौरान भेंट किए गए फूलों के गमले को अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों को हैरान कर गया और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. बिहार में कई वर्षों से गमला देकर नेताओं का स्वागत करने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया ने इस रिवाज को कटघरे में खड़ा कर दिया है. जैसे ही नीतीश कुमार ने गमला सिर पर रखा, डॉ. सिद्धार्थ ने फुर्ती से उसे उतारकर पास खड़े कर्मचारी को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: Delhi BJP: दिल्ली में नए भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी, जानें किसको कहां से मिली जिम्मेदारी
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar playfully places a plant on the head of ACS Education and LN Mishra Institute for Social and Economic Change Director Dr. S. Siddharth at an event in Patna. pic.twitter.com/mzvEC3wcwn
— ANI (@ANI) May 26, 2025
आपको बता दें इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 13.10 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन प्रमुख भवनों, एनेक्सी भवन, वार्डेन ब्लॉक और स्टार्टअप ब्लॉक का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. यह घटना जहां एक ओर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं विपक्षी दलों ने एक बार उनके इस व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.