जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
चेन्नई के चिन्नामलाई में एक 26 साल के शख्स ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां और भाई ने उसे डांटा था. लड़के ने अपनी मां की कैंसर के लिए जुटाई रकम गेम खेलने में उड़ा दी थी.
चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चिन्नामलाई, सैदापेट में एक 26 साल के शख्स ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां और भाई ने उसे डांटा था. शख्स ने कैंसर के इलाज के लिए बचाए गए पैसे ऑनलाइन रमी गेम खेलने में खर्च कर दिए थे. शख्स शुक्रवार से गायब था और शनिवार सुबह उसकी लाश मिली.
क्या थी आत्महत्या की वजह
TOI पर छपी खबर के मुताबिक, चेन्नई के चिन्नामलाई में सेकंड स्ट्रीट का निवासी यह व्यक्ति फूड बिजनेस में काम करता था. पर यहां भी लगातार नहीं जा पाता था. रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यक्ति के पिता की आठ साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह अपनी मां और भाई के साथ रहता था. कोविड-19 के दौरान शख्स को ऑनलाइन गेम रूमी खेलने की आदत लग गई और गेम एडिक्ट बन गया. इसी के चलते उसने 30,000 रुपये घर से चुरा लिये. ये रुपये उसकी मां ने अपने कैंसर के इलाज के लिए बचाकर रखे थे. शुक्रवार को शख्स की मां और भाई ने लड़के की ऑनलाइन गेम की लत और उसमें पैसे खर्च करने को लेकर डांटा था.
यह भी पढ़ें - SOG Federation ने लॉन्च किया पहला ऑनलाइन स्किल गेम्स और ई-स्पोर्ट्स ओलंपियाड, ऑनलाइन गेमिंग को मिलेगा बूस्टअप
डांट पड़ी और लड़का घर से गायब हो गया
भाई और मां से डांट खाने के बाद व्यक्ति घर से चला गया. उसके परिवार ने उसे ढूंढ़ा. पर वह कहीं नहीं मिला. उसका फोन बंद होने के कारण वे उससे संपर्क नहीं कर पाए. उन्होंने अपने रिश्तेदारों और उसके दोस्तों के घर भी उसकी तलाश की. शनिवार को सुबह 3:30 बजे, उनके परिवार के सदस्यों ने अपने घर की छत पर जाकर देखा, तो पाया कि उन्होंने छत पर स्थित एक कमरे में टीवी केबल के तार से अपना गला घोंटकर यह खुद की जान ले ली. सूचना मिलने पर कोट्टुपुरम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.