भारत
IIT Bombay News: बिलाल अहमद तेली पर शक तब हुआ जब आईआईटी बॉम्बे की CREST विभाग की एक अधिकारी ने उसे ऑफिस में घुसते देखा. जब उससे ID कार्ड मांगा गया तो वह फरार हो गया.
IIT बॉम्बे में सुरक्षा चूक का बड़ा मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस ने जासूसी के आरोप में एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम बिलाल अहमद तेली बताया जा रहा है. बिलाल से मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच, महाराष्ट्र ATS और आईबी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बिलाल ने बताया कि वह आईआईटी कैंपस में छिपकर रह रहा था. इस दौरान किसी को भी उनपर शक नहीं हुआ.
कर्नाटक के मैंगलोर का रहने वाला 22 साल का बिलाल अहमद फैयाज अहमद तेली अवैध रूप से करीब 14 दिनों तक IIT बॉम्बे के कैंपस में रहा. इस दौरान बिलाल ने अलग-अलग क्लासेज भी अटेंड कीं. क्लास लेने के बाद शाम को वह अलग-अलग होटलों में ठहरता था.
बिलाल तेली पर आरोप है कि वह जासूसी के लिए कैंपस में घुसा था. फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है. IIT बॉम्बे की सुरक्षा एवं सतर्कता विभाग की शिकायत पर पवई पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. शिकायत करने वाले राहुल दत्ताराम पाटिल कैंपस के कर्मचारी हैं.
IIT बॉम्बे की अधिकारियों को कब हुआ शक?
घटना का पहला संकेत 4 जून को मिला, जब CREST विभाग की अधिकारी शिल्पा कोटिक्कल ने एक संदिग्ध युवक को अपने ऑफिस में घुसते देखा. जब उनसे ID कार्ड मांगा गया तो वह फरार हो गया. बाद में सीसीटीव फुटेज से संदिग्ध की तस्वीर निकाली गई.
इसके बाद इसकी जानकारी IIT की सुरक्षा त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) को साझा की गई. उन्होंने कैंपस में युवक की तलाश की तो वह नहीं मिला. लेकिन बिलाल तेली वहीं कहीं छिपा रहा. 17 जून की शाम 4 बजे के करीब फिर उसे देखा गया. इस दौरान वह लेक्चर हॉल LH 101 में छात्रों के बीच बैठा था. जैसे ही इसकी जानकारी सुरक्षा गार्ड को मिली उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में बिलाल तेली ने स्वीकार किया कि वह 2 से 7 जून और 10 से 17 जून तक कई होस्टल में रह रहा था. पवई पुलिस ने आरोपी बिलाल अहमद फैयाज अहमद तेली के खिलाफ BNS की धारा 329(3) और 329(4) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस बात का अभी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि वह IIT बॉम्बे में जासूसी के लिए घुसा था या कोई और वजह थी. एजेंसियां अभी उनसे पूछताछ कर रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.