IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
भारत
Atul Subhash Suicide: जौनपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट के साथ एक चिट्ठी 4 साल के बेटे व्योम के लिए भी छोड़ी है. इसमें उन्होंने बेटे से अपने दिल का दर्द शेयर किया है.
बेंगलुरु में 34 साल के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide) में कुछ नई जानकारी सामने आई है. सुसाइड नोट और वीडियो के साथ उन्होंने एक लेटर अपने 4 साल के बेटे व्योम के लिए भी छोड़ा है. इसके अलावा, उन्होंने बेटे के लिए एक खास तोहफा भी छोड़ा, जिसके साथ उन्होंने गुजारिश की है कि वह इस गिफ्ट को 2038 में ही खोले. बेटे के लिए छोड़ी चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि मैं तुम्हारे लिए 1,000 बार भी मरने के लिए तैयार हो जाता, लेकिन अब तुम दुश्मनों के लिए मुझसे उगाही करने का एक हथियार भर हो.
बेटे के लिए लिखी चिट्ठी में खोला दिल का हाल
इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक लंबा वीडियो बनाया था और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था. इसके अलावा, उन्होंने अपने बेटे के लिए एक खत छोड़ा है जिसमें दिल का हाल बताया है. उन्होंने लिखा कि मैं अब तुम्हारे लिए कुछ भी महसूस नहीं कर पा रहा हूं. मुझे तुम्हारा चेहरा भी याद नहीं है. तुम अब मुझे सिर्फ फोटो में ही नजर आते हो. उन्होंने लिखा, 'अब तुम एक ऐसा औजार बन गए हो, जिसका इस्तेमाल दुश्मन मुझसे ज्यादा से ज्यादा उगाही के लिए करना चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें: Atul Subhash के सुसाइड से जुड़े खुलासे ने लोगों को किया हैरान, एक्टिविस्ट ने बताया असल सच
बेटे के लिए छोड़कर गए खास तोहफा
अतुल ने बेटे के नाम लिखी चिट्ठी में यह भी लिखा कि जब पहली बार उन्होंने उसे देखा था, तो सोचा था कि उसके लिए 1,000 बार मर जाएंगे. हालांकि, आज ऐसे हालात बन गए हैं कि बेटे की वजह से ही उन्हें मौत को गले लगाना पड़ रहा है. उन्होंने बेटे व्योम के लिए एक खास गिफ्ट भी छोड़ा है और उससे अपील की है कि साल 2038 में ही इस गिफ्ट को खोले. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने पत्नी, सास और पत्नी के चाचा पर मानसिक तौर से प्रताड़ित करने और लगातार पैसों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें: जीजा से शादी की जिद पर माता-पिता ने गला रेतकर की हत्या, नानी और नाबालिग भाई गिरफ्तार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.