'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
भारत
Assembly By-Elections Result: देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. इस सभी सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
ECI Assembly Bypoll Results 2025: देश के 4 राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इन सभी सीटों पर गुरूवार को उपचुनाव करवाया गया था. गुरुवार को पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की 5 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव करवाया गया था. पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र को छोड़कर बाकी सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई. इन 4 राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा सभी 5 सीटों पर उपचुनावों के लिए कुल 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 1,353 पर वेबकास्टिंग की गई.
विसावदर विधानसभा सीट
गुजरात की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है. दरअसल इस सीट से तत्कालीन आम आदमी पार्टी विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद इस सीट से भाजपा ने किरीट पटेल को, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है. इतना ही नहीं आम आदमी की पार्टी से अध्यक्ष गोपाल इटालिया मैदान में हैं.
कड़ी (गुजरात)
ये एससी आरक्षित सीट है. इस सीट से भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. अब इसी सीट से भाजपा से राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस से रमेश चावड़ा (पूर्व विधायक) उम्मीदवार हैं.
नीलांबुर (केरल)
इस सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. LDF से एम. स्वराज, UDF-कांग्रेस से आर्यदान शौकत, तृणमूल (निर्दलीय) से पी.वी. अनवर, और राजग से मोहन जॉर्ज अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
लुधियाना वेस्ट- पंजाब
आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर कांग्रेस से भारत भूषण आशु, 'आप 'से संजीव अरोड़ा, भाजपा से जीवन गुप्ता, और शिअद से परोपकार सिंह घुम्मण प्रत्याशी हैं.
कालीगंज (पश्चिम बंगाल)
तृणमूल के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद उनकी बेटी अलीफा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया वही भाजपा से आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख यहां से चुनावी मैदान में हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से