जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
असम के मुख्यमंत्री ने धुबरी जिले के आस-पास वाले क्षेत्र में बांग्लादेश की सीमा के पास शूट एंड साइट के ऑर्डर दे दिया है. आइए जानते हैं कि यहां ऐसा क्या हुआ जिससे सीएम को इनता बड़ा निर्णय लेना पड़ा.
असम के धुबरी में बढ़ते तनाव को देखने हुए मुंख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की सीमा पर उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट का ऑर्डर जारी कर दिया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की सीमा के आस-पास धुबरी जिले के इलाके में रात के समय अगर उपद्रवियों द्रारा कोई हलचल दिखती है तो सीधे गोली मार दी जाए. ये आदेश रात के समय पूरी तरह से लागू रहेगा. क्योंकि एक "सांप्रदायिक समूह" अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. लेकिन यहां आखिर ऐसा हुआ क्या है जिसकी वजह से मुख्यमंत्री को ये आदेश देना पड़ गया.
तुरंत गिरफ्तार के निर्देश
बता दें कि रविवार को धुबरी शहर में एक मंदिर के पास मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार उस मंदिर वाले इलाके की समीक्षा की. साथ ही सीएम ने कहा कि जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा. इतना उन्होंने कहा कि 'धुबरी अब भड़काने की कोशिश करने वालो को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा 'कि बकरीद के अगले दिन यानि कि 7 जून को जिला मुख्यालय में हनुमान मंदिर के सामने एक गाय का सिर मिला था.' इसके बदा दोनों समुदायों से शांति की अपील की गई थी.
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड का फोटो बदलना चाह रहे हैं, तो कैसे करें ऑनलाइन अपडेट? जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी
इस बार पहले से कुछ ज्यादा ही बढ़ गया मामला
लेकिन फिर से दूसरे दिन मंदिर के सामने गाय का सिर रखा मिला और रात में पत्थर फेंके गए. सरमा ने कहा कि बकरीद से एक दिन पहले 'नबीन बांग्ला' नामक संगठन ने धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने के अपने उद्देश्य को उजागर करते हुए "भड़काऊ पोस्टर" लगाए थे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले भी बकरीद के समय लोग मांस खाते थे. लकिन इस बार धुबरी में एक नया गोमांस माफिया सामने आया है. मेरी जानकारी आया है कि त्योहार से ठीक पहले पश्चिम बंगाल से हजारों मवेशी लाए गए है. मैने इसकी जांच के आदेश अधिकारियों को दे दिए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.