भारत
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान को वापस मुंबई की तरफ मोड़ दिया गया.
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ान के दौरान बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में विमान को वापस मुंबई की तरफ मोड़ा गया. 320 से अधिक लोगों को लेकर जा रहा यह विमान सुरक्षित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई पर उतरा गया. जानकारी के अनुसार, विमान के वॉशरूम में एक नोट मिला था. उस नोट में लिखा था कि प्लेन में बम रखा हुआ है.
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आज 10 मार्च को मुंबई-न्यूयॉर्क का संचालन करने वाली AI119 की फ्लाइट की उड़ान के दौरान संभावित खतरे का पता चला.आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए प्लेन को वापस मुंबई लैंड कराया गया. हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-UP News: सुहागरात पर क्या हुआ ऐसा? कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, फोन उठाएगा संदिग्ध मौत के सारे पर्दे!
एयरलाइन के अनुसार विमान सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर मुंबई में उतरा. बयान में कहा गया कि विमान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है और एअर इंडिया अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया कि उड़ान का समय बदलकर 11 मार्च सुबह पांच बजे कर दिया गया है. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को होटल में आवास, भोजन और अन्य सहायता दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.