Twitter
Advertisement

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: जायसवाल का शतक, फिर वॉशिंगटन का तूफान; भारत ने दिया 374 रन का टारगेट

वोटर आईडी कार्ड मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं तेजस्वी यादव, इन वजहों से बढ़ सकती हैं RJD नेता की मुश्किलें

जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट

Saina Nehwal: तलाक के महज 19 दिन बाद फिर एक हुए साइना नेहवाल और उनके पती, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

न डेस्क, न मीटिंग, ये 'महाराज' सिर्फ किचन से कर रहा है घंटों में लाखों की कमाई, वायरल पोस्ट ने उड़ाए लोगों के होश

Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल

अलविदा कहते हुए निभाया दोस्ती का वादा, वजह जान हो गया हर कोई भावुक अंतिम यात्रा में डांस का Video Viral

वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल

अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए

Cancer Treatment: देश के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में कैसे कराएं अपना इलाज? जानें खर्च से लेकर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेज

Cancer: भारत में मौजूद कैंसर के कई बड़े अस्पताल में न केवल मरीजों को अच्छा इलाज मिलता है, बल्कि नई और आधुनिक तकनीकों से ट्रीटमेंट किया जाता है. कैंसर के सबसे बेस्ट अस्पताल में से मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल भी है, आइए जानें यहां आप इलाज कैसे करा सकते हैं और इलाज कराने में खर्च कितना आता है...

Abhay Sharma | Jul 21, 2025, 01:10 PM IST

1.कम खर्च में बेहतरीन और आधुनिक इलाज  

कम खर्च में बेहतरीन और आधुनिक इलाज  
1

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कम खर्च में बेहतरीन और आधुनिक इलाज मिलता है. यही वजह है दुनियाभर से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. यहां कैंसर के इलाज के लिए एडवांस तकनीक मौजूद हैं, जिसकी मदद से डॉक्टर मरीज की बीमारी और शरीर के हिसाब से अलग-अलग और बेहतर इलाज दे पाते हैं. 

Advertisement

2.रजिस्ट्रेशन 

रजिस्ट्रेशन 
2

इस अस्पताल में इलाज के लिए आप सुविधा अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर सीधे OPD में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज की फाइल बनती है, जिसमें एक यूनिक केस नंबर (smart card) दिया जाता है. यह अस्पताल में आने वाले हर सेवा में इस्तेमाल होता है.  

3.जनरल और प्राइवेट मरीज

जनरल और प्राइवेट मरीज
3

बता दें कि जनरल मरीजों को Golden Jubilee बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रजिस्ट्रेशन ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है और प्राइवेट मरीजों को Homi Bhabha बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित रजिस्ट्रेशन ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. 

4.ओपीडी

ओपीडी
4

सभी जांच और इलाज का पैसा पहले से जमा करना होगा, जिसमें आपके डॉक्टर की सेक्रेटरी आपके लिए एक साथ सभी सेवाओं का बिल (कंसोलिडेटेड मेमो) बनाएंगी, जिसे ग्राउंड फ्लोर के कैश काउंटर पर जमा करना होगा. अगर आप क्रेडिट मरीज हैं (जैसे किसी कंपनी या बीमा से जुड़े हैं) तो इस स्थिति में खर्च आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा. 

5.डॉक्टर बताएंगे इलाज के विकल्प 

डॉक्टर बताएंगे इलाज के विकल्प 
5

रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर इलाज के विकल्प बताएंगे. ऐसे में इलाज से जुड़ी कोई भी बात आपको समझ न आए तो डॉक्टर से साफ-साफ पूछ सकते हैं. डॉक्टर आपको इलाज की लगभग लागत भी बता देंगे. जांच और सलाह के बाद, आपको अपनी केस फाइल जमा करनी होगी, प्राइवेट मरीज को प्राइवेट ओपीडी में और जनरल मरीज को फाइल जनरल ओपीडी के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में जमा करानी होगी. इसकी आप फोटो कॉपी ले सकते हैं. 

6.अपॉइंटमेंट  

अपॉइंटमेंट  
6

अगले अपॉइंटमेंट के लिए डॉक्टर की सेक्रेटरी या रजिस्ट्रेशन ऑफिस आपको अपॉइंटमेंट स्लिप देंगे, जिसमें अगली तारीख और समय लिखा होगा. आप रोड/रेल/एयर यात्रा में कंसेशन भी ले सकते हैं, जो कि स्थायी पते तक की यात्रा पर लागू होता है.  यह रियायत उन नियमों के अनुसार दी जाएगी जो संबंधित यात्रा विभाग जैसे रेलवे, बस, एयरलाइंस ने तय किए हैं. 

7.सरकारी योजना या अन्य स्रोतों से आर्थिक सहायता  

सरकारी योजना या अन्य स्रोतों से आर्थिक सहायता  
7

इलाज के लिए अगर सरकारी योजना या अन्य स्रोतों से आर्थिक सहायता चाहिए तो इस स्थिति में कुछ जरूरी कागज जैसे राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) कार्ड आदि साथ लेकर जाएं. 

8.कितना आता है खर्च

कितना आता है खर्च
8

अन्य प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर का इलाज आमतौर पर काफी सस्ता होता है, हालांकि इसके इलाज का कुल खर्च कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि कैंसर का प्रकार क्या है, मरीज किस स्टेज में है, इलाज का तरीका और मरीज की कैटेगरी (जनरल या प्राइवेट) क्या है.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement