जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
टीवी
एमटीवी रोडीज XX में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच भिड़ंत हो गई है. इस दौरान प्रिंस ने सांप तस्करी केस पर ताना मारा है.
एमटीवी रोडीज XX (MTV Roadies XX), या एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस एडवेंचर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज का बीसवां सीजन है. इस सीजन में रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) चार साल बाद होस्ट और गैंग लीडर के तौर पर लौटे हैं. प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती पिछले सीजन के गैंग लीडर के रूप में वापस आए हैं और एल्विश यादव( Elvish Yadav) नए गैंग लीडर के तौर पर शो में शामिल हुए हैं. वहीं, इस शो के पहले सीजन में आते ही एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की भिड़ंत हो गई है.
एमटीवी रोडीज XX 11 जनवरी को इसकी प्रीमियर हुआ था और ग्रिलिंग ऑडियंस के बारह एपिसोड के बाद यह 22 फरवरी से शुरू होगा. आखिरी ऑडिशन एपिसोड के बाद एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कंटेस्टेंट और चार गैंग लीडर शो का विनर बनने के लिए आपस में लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- MTV Roadies में CBI का जिक्र आते ही Rhea Chakraborty ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
सांप केस पर नरूला ने मारा एल्विश को ताना
क्लिप में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव एक दूसरे के साथ तीखी नोकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं. लड़ाई में एल्विश प्रिंस पर चिल्लाते हुए दिखते हैं और कहते हैं, '' तुम्हारे जैसे सांप होते हैं, जिसके केस लग रखे हैं. जिसपर प्रिंस जवाब देते हैं, '' सांप तेरे पर केस लग रखा है, हमारे पर नहीं.
जानें एल्विश से जुड़ा सांप तस्करी केस
बता दें कि एल्विश फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं, क्योंकि नोएडा पुलिस ने उन्हें रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में मार्च 2024 में गिरफ्तार किया था. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर ने मामले में खुद को निर्दोष बताया है और बार बार कहा है कि उन्हें सांप के जहर मामले में फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 18 साल बाद MTV Roadies छोड़ेंगे रणविजय, अब Sonu Sood लेंगे उनकी जगह!
यहां देख सकते हैं शो
इस बीच एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस या एमटीवी रोडीज XX हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी इंडिया पर एयर होता है. नए एपिसोड को जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है, जो फरवरी 2025 में जियोसिनेमा के साथ मर्ज के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का नया ब्रांड नाम है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.