जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
टीवी
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने पुराने विवादों और इसके कारण परिवार पर पड़े असर के बारे में चुप्पी तोड़ी है.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss 2) सीजन 2 जीतने के बाद यूट्यूबर एल्विस यादव (Elvish Yadav) को जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. हालांकि उस शो को जीतने के बाद वह अक्सर ही विवादों से घिरे रहे हैं. वह 2024 में रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में वन्यजीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार भी हो चुके हैं. साथ ही मैक्सर्टन द्वारा हत्या के प्रयासों के आरोप और साथी यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) ने उनपर नेगेटिव पीआर करने का भी आरोप लगाया था. इन आरोपों को लेकर अब एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है.
हाल ही में एल्विश ने बताया कि कैसे इस पूरे विवाद ने उनपर बहुत बुरा असर डाला है. पिंकविला से बातचीत में एल्विश यादव ने माना कि लगातार विवादों में फंसने से उन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा, '' रोज सोचता हूं, जो चीज की नहीं, वह चीज झेलनी पड़ रही है. सोचता हूं कि इतना फेमस होना गुनाह हो गया है क्या? मेरे से भी फेमस लोग हैं, वो तो खुश हैं. मेरे साथ ही ऐसा क्यों है. पर फिर सोचता हूं कि सोचके क्या ही हो जाएगा? एक्सपीरियंस लाइफ में जितनी जल्दी आए, ऐसे तरीके से ना आए, पर मेरा आ गया. बहुत चीजें सिखाता है. ऐसा टाइम और एक्सपीरियंस, जो अजीब होता है. मैं मैच्योर हो गया अब टाइम से पहले शायद. जो चार साल बाद होना था, अब हो गया.
यह भी पढ़ें- पैसे देकर Elvish Yadav की इमेज खराब कर रहे हैं Abhishek Malhan? फुकरा इंसान ने यूं कर दी बोलती बंद
एल्विश ने यह भी बताया कि विवादों का असर सिर्फ उनपर ही नहीं पड़ता है, बल्कि उनके परिवार पर भी पड़ता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ होने के बावजूद उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है और हर चुनौती में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा, '' मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया है, लेकिन मेरी फैमिली उसूलों वाली है. उनका मानना है कि अगर उनका बेटा गलत हो, तो उसके साथ कभी नहीं खड़े होंगे और वो मेरे साथ कड़े हैं क्योंकि मैं गलत नहीं हूं. थोड़ा दुख होता है जब ऐसे झूठे इल्जाम लगाए जाते हैं.
वहीं, हाल ही में गुल्लू नाम से फेमस कुशाल तंवर एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के विनर बने, जो कि एल्विश यादव की टीम का हिस्सा थे. इसको लेकर एल्विश को खूब गर्व है. वहीं, एल्विस रोडीज के बाद लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. जहां उनकी जोड़ी एक्टर करण कुंद्रा के साथ है. इस शो में सेलिब्रिटीज जोड़ियां अनोखे कुकिंग चैलेंज करती हैं और अपनी नोंकझोंक से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.