जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
साउथ सिनेमा
Nagarjun स्टारर एक्शन थ्रिलर The Ghost अक्टूबर में रिलीज होने वाली है. इससे पहले ही एक्टर को मेगास्टर Chiranjeevi से डर लगने लगा है.
डीएनए हिंदी: तेलुगु सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द घोस्ट' (The Ghost) अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 5 अक्टूबर को ये फिल्म स्क्रीन पर आएगी पर फिल्म को लेकर नागार्जुन की चिंता काफी बढ़ गई है. उन्हें किसी और से नहीं बल्कि मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) और सलमान खान (Salman Khan) की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म गॉडफादर (Film Godfather) से डर लग रहा है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है आखिर नागार्जुन के डर की वजह.
सुपरस्टार नागार्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'द घोस्ट' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनके साथ फिल्म में सोनल चौहान (Sonal Chauhan) और काजल अग्रवाल (kajal Aggarwal) नजर आने वाली हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 5 अक्टूबर को दस्तक देगी पर नागार्जुन को चिरंजीवी की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म गॉडफादर से डर लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि गॉडफादर भी 5 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है. दोनों सुपरस्टार्स का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Godfather: इंटेंस लुक में नजर आए मेगास्टार Chiranjeevi, फैंस को फिल्म में मिलेगा बड़ा सरप्राइज
पिंकविला से बातचीत में नागार्जुन ने कहा, 'मैंने देखा है कि उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है, और लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं. वो एक शक्तिशाली कंपटीटर हैं इसलिए निश्चित रूप से, मैं चिंतित हूं और घबराया हुआ भी.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि त्योहारों का मौसम ऐसा ही होता है. दशहरा पर पिछले 40-50 सालों से 2-3 फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ अच्छा करती हैं, अब जो फिल्म खराब है तो वो अच्छा नहीं करेगी. भले ही वो अकेले ही क्यों ना रिलीज हुई हो, अगर फिल्म खराब है तो ये अच्छा नहीं करेगी.'
फिल्म के बारे में शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'ये एक बहुत ही स्लीक एक्शन फिल्म है. हमने जापानी तलवार का काफी इस्तेमाल किया है और इसके लिए मैंने ट्रेनिंग भी की है. ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन और एड्रेनालाईन फिल्म.'
गॉडफादर फिल्म की बात करें तो ये मेगास्टार चिरंजीवी की 153वीं फिल्म है और उनके बर्थडे के मौके पर इसके टीजर को रिलीज किया गया था. खास बात ये भी है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.