जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | Sep 18, 2024, 01:13 PM IST
1.Priyanka Chopra Nick Jonas kissing photo viral
इस फोटो में प्रियंका अपनी बेटी मालती को गोद में लिए दिख रही हैं. आप देखेंगे कि निक और प्रियंका किस कर रहे थे और मालती ने अपनी आंखें बंद की हुई थीं. फैंस को ये फैमिली फोटो काफी क्यूट लग रही है.
2.Nick Jonas birthday
दरअसल निक जोनस ने हाल ही में अपना 32वां बर्थडे मनाया है. उनके खास दिन पर कॉन्सर्ट भी था जिसकी फोटो प्रियंका ने शेयर की हैं. ऐसे में ये कॉन्सर्ट फैमिली के लिए बहुत स्पेशल था.
3.Priyanka Chopra Nick Jonas love story
पहली बार नहीं है जब प्रियंका और निक एक दूसरे पर प्यार लुटाया है. कपल आए दिन अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करता रहता है. आपको बता दें कि 2016 से कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 2 साल बाद इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था. 2018 में प्रियंका और निक ने शादी कर ली थी और 2022 में बेटी के पेरेंट्स बन गए थे.
4.Priyanka Nick daughter Malti enjoys concert
इन फोटो में देखा जा सकता है कि मालती अपने पिता निक जोनस के कॉन्सर्ट को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी क्यूटनेस पर लोग फिदा हो गए हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं. मालती अक्सर अपने पिता के कॉन्सर्ट में जाती रहती हैं.
5.Malti Marie at Nick Jonas concert
निक के इस कॉन्सर्ट में कभी मालती स्टेज पर बैठी दिख रही हैं तो कहीं हाथ में माइक लिए पोज कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट से मालती की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें मालती का क्यूट अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.