जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
एंटरटेनमेंट
रईश खान | Jun 24, 2025, 09:40 PM IST
1.द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन शुरू
कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन शुरू हो गया है. सीजन के पहले एपिसोड में शो के प्रड्यूसर सलमान खान खुद आए. इस दौरान जमकर हंसी-मजाक देखने को मिला. कपिल शर्मा ने इस एपिसोड के कुछ वीडियो यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं.
2.क्या तीनों खान एक साथ फिल्म करेंगे?
शो के दौरान कपिल शर्मा ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ फिल्म संभावनाओं के बारे में सवाल पूछे. जिसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, उन्हें कोशिश करने दो, जब होगा तब देखेंगे.'
3.कपिल ने सलमान को दिखाए पोस्टर
कपिल ने बातचीत के दौरान सलमान खान को सैलून, अंडरवियर शॉप और अन्य जगहों पर लगे कुछ पोस्टर दिखाए और पूछा कि कभी आपने किसी अजीब जगह अपना पोस्टर लगा देखा? इस पर सलमान ने कहा- हां देखा.
4.करीना ने बाथरूम में सलमान के लगा रखे थे पोस्टर
सलमान ने कहा, 'मैंने सुना था कि जब करीना कपूर छोटी थीं तो उन्होंने बाथरूम में मेरे पोस्टर लगा रखे थे. उनके घर पर मेरा पोस्टर दिखाया गया. तब वो 8-9 साल की होंगी. वो मेरी फैन थीं. लेकिन 15-16 साल की हुईं तो उन्होंने मेरे पोस्टर की जगह राहुल रॉय की तस्वीरें लगा दीं.'
5.स्क्रीन पर रोमांस करती आईं नजर
करीना कपूर ने सलमान खान के साथ 'बॉडीगार्ड', 'क्यों की' और 'बजरंगी भाई जान'में काम किया था. जहां वह रील लाइफ तो नहीं लेकिन रील लाइफ में रोमांस करती नजर आई थीं. करीना कई मौकों पर खुद को सलमान की बड़ी फैन बता चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सलमान को खुद का क्रश भी बताया था.