जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
एंटरटेनमेंट
निकिता दत्ता ने 2014 में रोमांटिक ड्रामा 'लेकर हम दीवाना दिल' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वह गोल्ड और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) इन दिनों फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनका पालन-पोषण बहुत अनुशासन, तय नियमों और रोजमर्रा की तय दिनचर्या के साथ हुआ था. इसी परवरिश ने मुझे अनुशासन और मेहनत करना सिखाया.
Nikita Dutta ने खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं. अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक आर्मी फैमिली से आती हूं. मेरे आसपास लगभग सभी ने किसी न किसी रूप में सेना में सेवा दी है. ऐसे अनुशासित माहौल में पली-बढ़ी होने के कारण मैं भी एक ऐसा करियर चाहती थी जिसमें स्पष्टता और स्थिरता हो. एक समय ऐसा भी था जब मैं यूपीएससी की परीक्षा देकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थी. लेकिन अब जब मैंने एक्टिंग को अपना पेशा चुना है, तो ये बदलाव मेरे लिए बहुत बड़ा लगता है.'
'घर का माहौल था अलग'
एक्ट्रेस ने कहा, 'हम ऐसे माहौल में पले-बड़े, जहां बहुत सारे नियम, दिनचर्या और बंदिशें थीं. हर काम नियम के अनुसार होता था. क्रिएटिव फील्ड में करियर चुनना, जहां हर दिन कुछ नया होता है. मेरे लिए उस जीवनशैली से बिलकुल अलग था. लेकिन मुझे लगता है कि उस अनुशासित परवरिश ने ही मुझे इस उथल-पुथल भरी इंडस्ट्री में फोकस्ड और मजबूत बनाए रखा है.
निकिता दत्ता ने 2014 में रोमांटिक ड्रामा 'लेकर हम दीवाना दिल' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वह 'गोल्ड', 'कबीर सिंह', 'द बिग बुल' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हीस्ट एक्शन थ्रिलर 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' में वह जयदीप अहलावत और सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.