जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jul 04, 2025, 11:51 AM IST
1.अरिजीत सिंह के स्पॉटीफाई पर हुए सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अरिजीत सिंह की, जिन्हें Spotify ने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकारों का ताज पहनाया है. उन्होंने टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश, बीटीएस, द वीकेंड और अन्य ग्लोबल स्टार्स को पछाड़ दिया है. यह तीसरी बार है जब अरिजीत ने लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. साल 2024 में भी स्पॉटीफाई पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 117 मिलियन तक पहुंच गई थी. जिसमें से तुम ही हो, केसरिया और तुम क्या मिले जैसे गाने हिट लिस्ट में छाए रहे थे. वहीं, 2025 में सैयारा फिल्म से धुन गाना, विक्की कौशल की छावा से जाने तू और अन्य कई गाने लोगों की लिस्ट में टॉप पर है. 1 जुलाई तक अरिजीत सिंह के स्पॉटीफाई पर 151 मिलियन फॉलोअर्स थे.जबकि टेलर स्विफ्ट के 139 मिलियन.
2.स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर
अरिजीत सिंह ने आधिकारिक तौर पर Spotify के वैश्विक लोकप्रियता चार्ट में टॉप किया है. बीते दिनों Spotify ने आंकड़ें जारी किए थे जिसके अनुसार, अरिजीत अब इस ऐप पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार हैं. उन्होंने टेलर स्विफ्ट, एड शीरन, बिली इलिश, द वीकेंड और बीटीएस जैसे अंतरराष्ट्रीय स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
3.सुरीली आवाज से अरिजीत सिंह ने जीता सबका दिल
अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से लाखों फैंस बनाए हैं. उन्होंने हिंदी ही नहीं कई और भाषाओं में भी कई हिट गाने दिए हैं. वैसे तो वो असल जिंदगी में बेहद सादगी से रहते हैं पर करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं.
4.अरिजीत के अलावा एआर रहमान है टॉप 20 में शामिल
अरिजीत सिंह के बाद भारत के सिर्फ एक और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हैं. जिनके 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सिंह ने हाल ही में एड शीरन के साथ मिलकर एक ट्रैक सफायर तैयार किया है. अरिजित के विदेशों में गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं.