जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 18, 2024, 06:45 AM IST
1.Sobhita Dhulipala Looks Stunning At Cannes Film Festival
दरअसल, शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कांस की हॉट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटो में शोभिता बेहद कमाल लग रही हैं. कांस के लिए शोभिता ने कटआउट के साथ प्लम सीक्वेंस जंपसूट पहना है. एक्ट्रेस ने इसके साथ ही बालों को कर्ल किया हुआ है और न्यूड मेकअप किया है. इसके अलावा उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स पहने है, जो उनके लुक को कंप्लीट करते हैं. बता दें कि शोभिता धूलिपाला के इस आउटफिट की कीमत 1,80, 000 रुपये है.
2.Sobhita Dhulipala Share Cannes Photos On Instagram
शोभिता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कांस फिल्म फेस्टिवल में कल शाम की मैग्नम पार्टी में बहुत मजा आया, उनकी थीम यूफोरिया, वंडर, चिल थी. म्यूजिक हार्ड था, ड्रैग क्वीन्स इसे बर्न कर रही थी और खाना अमेजिंक था, वाइब्स थी, बेबी.
3.Fans Praises Sobhita Dhulipala Cannes Look
वहीं, जैसे ही शोभिता ने कांस की तस्वीरें शेयर की, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. फैंस लगातार उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे थे और उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, बाल और आउटफिट बहुत पसंद आया. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अमेजिंग. तीसरे यूजर ने कहा- आप क्वीन हो.
4.Sobhita Dhulipala in Monkey Man
काम को लेकर बात करें तो शोभिता हाल ही में देव पटेल की फिल्म द मंकी मैन में नजर आई हैं. इस फिल्म के साथ उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि इस फिल्म को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.