जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 12, 2025, 10:33 AM IST
1.salman Khan
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वह सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. सलमान खान ने बॉलीवुड की कई हसीनाओं को डेट किया है. हालांकि किसी के साथ भी उनकी रिश्ता टिक नहीं पाया है. यहां कि एक एक्ट्रेस के साथ उनकी शादी भी पक्की हो गई थी, लेकिन फिर टूट गई. वहीं, आज हम सलमान खान की लव लाइफ के बारे में चर्चा करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
2.Salman Khan, Shaheen Jaffrey
सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड महज 19 साल की उम्र में बनी थी. उन्हें सबसे पहली बार प्यार शाहीन जाफरी से हुआ था, जो कि सुपर स्टार अशोक कुमार की नातिन हैं. वह शाहीन के दीदार के लिए घंटो उनके कॉलेज सेंट जेवियर्स के बाहर खड़े रहते थे. सलमान की दीवानगी देखकर शाहीन भी उनसे इंप्रेस हो गईं. दोनों का रिश्ता सलमान के परिवार को मंजूर था. हालांकि उनका रिश्ता टूट गया और उसके बाद संगीता बिजलानी की एंट्री हुई.
3.Salman Khan Cheated On Sangeeta Bijlani
अपने शुरुआती एक्टिंग दिनों में संगीता की मुलाकात 1986 में एक टीवी एड शूट के दौरान सलमान खान से हुई थी. कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे को करीब आठ साल तक डेट किया. इस दौरान संगीता ने सलमान खान से शादी करने का फैसला किया. दोनों के शादी के कार्ड्स भी छप चुके थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अपनी शादी से एक महीने पहले संगीता को सलमान के पाकिस्तानी एक्ट्रेस मॉडल सोमी अली के साथ कथित रिश्ते के बारे में पता चला और उन्होंने अपनी शादी कैंसिल कर दी.
4.Salman Khan Somy Ali
सलमान खान ने इसके अलावा पाकिस्तानी हसीना सोमी अली को डेट किया था. 90 के दशक में दोनों के प्यार के खूब चर्चे हुए करते थे. हालांकि उसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. यहां तक कि सोमी अली ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए कि वो उनके साथ गलत बर्ताव करते थे.
5.Salman Khan,Aishwarya Rai
सोमी अली संग ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को डेट किया. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी. लेकिन ऐश्वर्या ने सलमान खान पर गलत बर्ताव और मारपीट का आरोप लगाया था. इस कारण दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी ऐश्वर्या राय संग सलमान के गलत बर्ताव की खबरें आई थी. बताया गया था कि ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर सलमान ने ड्रामा किया था, जिसके कारण उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था.
6.salman Khan, katrina kaif
वहीं, सलमान खान कटरीना कैफ को भी डेट कर चुके हैं. दोनों ने एक दूसरे को सालों तक डेट किया. लेकिन किन्हीं कारणों से उनका रिश्ता टूट गया. आज दोनों अच्छे दोस्त हैं और कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.