जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 16, 2025, 12:45 PM IST
1.Nitanshi Goel At Cannes Film Festival 2025
2023 की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार लापता लैडीज है. इस फिल्म से नितांशी गोयल ने डेब्यू किया था और उन्होंने फिल्म में फूल का किरदार निभाया था. अपनी मासूमियत से सबका दिल जीतने वाली नितांशी गोयल ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया है. उन्होंने कांस में अपने शानदार अंदाज में जलवा बिखेरा. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को भी ट्रिब्यूट किया है.
2.Nitanshi Goel walk At Cannes Red Carpet In Black Gown
दरअसल, कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नितांशी ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर वॉक करते हुए नजर आईं. उनका यह गाउन जेड की मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है. इस इसके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक सिंपल चेन पहनी थी और उसके साथ इयररिंग्स कैरी किए थे. नितांशी ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. वह इस लुक में काफी स्टाइलिश लग रही थी.
3.Nitanshi Goel At Cannes 2025
लापता लेडिज की फूल यानी कि नितांशी गोयल ने अपनी प्री ड्रेप्ड साड़ी में सबका दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने इस लुक के माध्यम से बॉलीवुड की दिग्गज हसीनाओं को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने मोतियों से सजे बालों में एक्ट्रेसेस की तस्वीर जोड़ी. उनके इस लुक की जमकर तारीफें हुईं.
4.Nitanshi Goel In Laapataa Ladies
बता दें कि फिल्म लापता लेडीज के जरिए नितांशी गोयल को अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस आईफा अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. वहीं, फैंस को अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.