जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Nov 15, 2024, 01:02 PM IST
1.Mahira Khan Debut In Bollywood With Shah Rukh Khan In Raees Film
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की खूबसूरत हसीना माहिरा खान की, जिन्होंने 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से डेब्यू किया था. फिल्म रईस में माहिरा खान का डेब्यू शाहरुख खान की सास सविता छिब्बर की सिफारिश से हुआ था. फिल्म निर्माता एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे, जो 1980 के दशक की नायिका की तरह दिखती हो और हिंदी के साथ उर्दू भी जानती हो. माहिरा इस रोल के लिए बिल्कुल फिट थीं. सविता छिब्बर द्वारा ऑडिशन पर जोर देने के बाद माहिरा को चुना गया और उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू का मौका मिला.
2.Madhuri Dixit Songs Inspire Mahira Khan To Become An Actor
बता दें कि माहिरा ने एक बार खुलासा किया था कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए उन्हें माधुरी दीक्षित ने इंस्पायर किया था. माहिरा खान माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है. वह उनकी एक्टिंग की ही नहीं, बल्कि उनके डांस की भी दीवानी हैं. जिसने उन्हें काफी ज्यादा प्रभावित किया था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि शो हमसफर में फवाद खान के साथ उनकी शादी वाले सीन के दौरान उन्होंने जो लाल शिफॉन दुपट्टा पहना था, वो माधुरी की खलनायक फिल्म के सॉन्ग ओह राम जी से इंस्पायर है. उन्होंने एक फिल्म के लिए माधुरी के गाने धक-धक का काला दुपट्टा स्टाइल भी कॉपी किया था. माहिरा ने बताया कि ये वही गाने थे, जिससे उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला लिया था.
3.Mahira Khan Clean Toilet
माहिरा खान, जो कभी विदेशों में फर्श साफ करके अपना काम चलाती थीं, वह अब पाकिस्तान में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले कैलिफोर्निया में पढ़ाई के बाद उन्होंने दुकान में कैशियर के तौर पर काम किया और घर चलाने के लिए झाड़ू पोछा भी किया.
4.Mahira Khan Fees And Net worth
महिला आज पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस हैं. वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. माहिरा एक एपिसोड के लिए 3 से 5 लाख तक चार्ज करती हैं. वह आज रिपोर्ट्स के मुताबिक 170 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. इसके अलावा वह खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी चलाती हैं. जिससे वह करोड़ों कमाती हैं.