जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 21, 2024, 07:40 AM IST
1.Jacqueline Fernandez Looking Hot In Golden Gown
जैकलीन ने अपने कांस डेब्यू के लिए गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन आउटफिट पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था और उन्होंने इसके साथ न्यूड मेकअप किया था. साथ ही उन्होंने अपने लुक के लिए बालों को खुला रखा था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने छोटे इयररिंग्स पहने थे.
2.Jacqueline Fernandez net worth and property
बता दें कि जैकलिन लैविश लाइफ जीती हैं. जैकलिन के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट और श्रीलंका के कोलंबो में अपना रेस्तरां भी है. एक्ट्रेस ने जूस बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी "राक्यन बेवरेजेज" में भी निवेश किया है. इन सभी के अलावा एक्ट्रेस कई ब्रांड्स से भी कमाई करती हैं और इंस्टाग्राम पोस्ट से भी लाखों कमाती हैं.एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वह 115 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
3.Jacqueline Fernandez Share Her Excitment for Cannes 2024
वहीं, कांस जाने से पहले एक्ट्रेस ने अपने एक्साइटमेंट को लेकर एएनआई से बात की थी. उन्होंने इस दौरान कहा, '' मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. बहुत अच्छा लग रहा है. वर्ल्ड लेवल पर साउथ ईस्ट एशियाई प्रवासियों को रिप्रेजेंट करते हैं और इस रेड कार्पेट पर चलना एक सम्मान की बात है, जहां पहले से ही कई दिग्गज वॉक कर चुके हैं.
4.Jacqueline Fernandez owns a island
जैसा कि जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंका की मूल नागरिक हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलिन फर्नांडीज ने श्रीलंका के दक्षिणी तट पर एक आईलैंड खरीदने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च किए हैं? हालांकि इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने यह आईलैंड किसलिए खरीदा था. वह इसका बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करेंगी या फिर अपने पर्सनल काम के लिए.
5.Jacqueline Fernandez upcoming Film
जैकलीन फर्नांडीज के काम को लेकर बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में दिखाई देंगी. जो कि सोनू सूद के निर्देशन में बनी है. यह पहली बार है, जब सोनू किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इस साल के आखिर में उनकी दूसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल भी रिलीज होने वाली है. फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे कई और कलाकार नजर आने वाले हैं.