जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Mar 12, 2025, 08:31 AM IST
1.Sreeleela
इन दिनों कार्तिक आर्यन का नाम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जुड़ रहा है. दोनों ही कलाकार जल्द ही अनुराग बसु की अनाम फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन सभी के बीच कार्तिक की मां ने आईफा अवॉर्ड्स में डायरेक्टर करण जौहर के बहू वाले सवाल पर कहा कि घर की डिमांड एक अच्छी डॉक्टर बहू की है. उनके इस बयान के बाद कार्तिक और श्रीलीला की डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गई हैं. दरअसल श्रीलीला एमबीबीएस कर चुकी हैं और वह एक डॉक्टर हैं.
2.सारा अली खान
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा अली खान 5 से 7 करोड़ के बीच फीस लेती हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए भी उन्हें इतनी ही फीस मिली है.
3.Nushrratt Bharuccha
इसके अलावा कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की डेटिंग को लेकर भी खबरें आ चुकी हैं. दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अपने करियर की शुरुआत में कार्तिक ने नुसरत के साथ आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्तों को लेकर इनकार किया है और बताया है कि वो बस अच्छे दोस्त हैं.
4.Tara Sutaria
कार्तिक आर्यन का नाम एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग भी जुड़ा है. कपल की डेटिंग को लेकर कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं. इसके साथ ही दोनों को कई दफा मुंबई की सड़कों और रेस्टोरेंट में साथ देखा गया है. हालांकि इन अफवाहों पर कभी भी दोनों ने रिएक्ट नहीं किया.
5.Ananya Panday
सारा अली खान की दोस्त अनन्या पांडे के साथ भी कार्तिक का नाम जुड़ा था. बताया गया कि दोनों की डेटिंग फिल्म पति, पत्नी और वो के दौरान शुरू हुई थीं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है. इसके अलावा करण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 7 में कपल के ब्रेकअप की पुष्टि की थी.
6.Pashmina Roshan
इसके अलावा कार्तिक की गर्लफ्रेंड लिस्ट में सुपरस्टार ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन भी हैं. 2022 में दोनों की डेटिंग को लेकर खबरें आईं थी, जब उन्हें साथ देखा गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया का दोनों पांच से छह महीने तक साथ थे. हालांकि कुछ वक्त डेटिंग के बाद उनका ब्रेकअप हो गया.