जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
परेश रावल (Paresh Rawal) के हेरा फेरी 3 से बाहर होने के बाद फैंस ने उनसे वापस से विचार करने को लेकर रिक्वेस्ट की है. जिसपर बाबू भैया ने जो जवाब दिया है, उससे उनके फैंस का दिल टूट जाएगा.
परेश रावल (Paresh Rawal) मोस्ट हिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी (Hera Pheri 3) के तीसरे पार्ट से बाहर हो गए हैं. एक्टर के बाहर होने के बाद से फैंस खासा नाराज हैं. वहीं, उनके बाहर होने के बाद फैंस लगातार रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे हेरा फेरी 3 में वापस आ जाए. लोगों का कहना है कि हेरा फेरी के वो हीरो हैं. हालांकि अब एक्टर ने फैंस की इस रिक्वेस्ट पर रिएक्ट किया है.
दरअसल, सोमवार 9 जून को परेश रावल ने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब दिया है, जिसमें फैन ने उनसे कहा है कि, '' सर कृपया हेरा फेरी फिल्म में शामिल होने के बारे में एक बार फिर से सोचें. आप इस फिल्म के हीरो हैं.
यह भी पढ़ें- Paresh Rawal पर कमेंट करने वालों को Akshay Kumar ने दिया जवाब, बताया बाबू भैया ने क्यों छोड़ी Hera Pheri 3
फैन की इस रिक्वेस्ट पर 70 साल के एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, '' नहीं हेरा फेरी में तीन हीरो हैं. साथ ही रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया. एक्टर के इस जवाब से साफ हो गया है कि वह फिल्म को अकेले शो के अलावा एक टीम की तरह देखते हैं. वहीं, उनके जवाब से ये भी जाहिर हो रहा है कि वे फिल्म में शायद वापस नहीं आएंगे.
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हेरा फेरी 3 में साथ नजर आएंगे. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि परेश रावल के बाहर होने के बाद बाबूराव की भूमिका में कौन नजर आएगा. निर्माताओं ने अभी तक किसी भी रिप्लेसमेंट को लेकर खुलासा नहीं किया है. हालांकि खबरें सामने आ रही हैं कि पंकज त्रिपाठी बाबू राव की भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
NO … There are Three Heroes in Hera Pheri . 🙏❤️ https://t.co/k7naUD5jiC
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2025
यह भी पढ़ें- 'मेरी नजर में ये सही है', Paresh Rawal के Hera Pheri 3 से एग्जिट पर बोले Johnny Lever
बता दें कि बीते दिनों परेश रावल के हेरा फेरी 3 के बाहर होने के बाद काफी बवाल हुआ था. इसके बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस "केप ऑफ गुड फिल्म्स"ने परेश रावल पर केस कर दिया था. जिसके बाद यह मामला कोर्ट में गया. जिसपर परेश के वकील ने कहा, '' पहले उन्होंने पैसा स्वीकार किए, लेकिन बाद में दुर्भाग्य से हमारे मुवक्किल को एक अस्थिर नोटिस भेजा, जबकि जानबूझकर कुछ भी तैयार नहीं था न ही है, जिसमें कोई कहानी नहीं है और टाइटल पर बादल मंडरा रहे हैं. इसलिए कभी कोई नुकसान नहीं हो सकता. मुझे उम्मीद है कि वे इस रियलिटी को स्वीकार करेंगे और हमारे मुवक्किल से आगे बढ़ेंगे. बता दें कि इस केस के बाद एक्टर ने 11 लाख साइनिंग अमाउंट के साथ ब्याज लगाकर पैसे वापस किए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.