जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
परेश रावल (Paresh Rawal) के हेरा फेरी 3 से बाहर होने के बाद उन्होंने इस फ्रेंचाइजी में वापसी कर ली है. लेकिन फिल्म में उनकी वापसी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के अलावा किसने अहम रोल निभाया है. चलिए जानते हैं.
परेश रावल (Paresh Rawal) बीते दिनों काफी चर्चा में रहे हैं. दरअसल, उन्होंने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी से अपना नाम वापस ले लिया था और विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. हालांकि अब उन्होंने हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में बाबूराव की भूमिका निभाने के लिए फिल्म में वापसी कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद परेश रावल और हेरा फेरी के फैंस ने राहत की सांस ली है. अब निर्माता फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala)ने खुलासा किया है कि दो ऐसे लोग है, जिन्होंने परेश की वापसी में और हेरा फेरी की टीम बीच हुए मतभेदों को खत्म करने में अहम भूमिका अदा की है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है वो दो लोग.
पिंकविला से बात करते हुए फिरोज ने कहा, '' मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और मिस्टर अहमद खान ने प्यार, सम्मान और अपने अच्छे मार्गदर्शन से हेरा फेरी के परिवार को फिर से एक साथ ला दिया है. मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक अपना निजी समय और प्रयास लगाए हैं. हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है. अहमद ने भी निजी तौर पर काफी प्रयास किए हैं. इसलिए साजिद और अहमद के प्यार और मार्गदर्शन से ही अब सब कुछ पॉजिटिव और प्रोडक्टिव है. बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिरोज नाडियाडवाला के चचेरे भाई हैं और कोरियोग्राफर-निर्देशक अहमद खान ने भी इस मुद्दे में अहम भूमिका अदा की है.
फिरोज ने यह भी कहा, '' हमें अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला है. हम दोनों ने 1996 से ही बहुत अच्छा रिश्ता बनाया है. वह मुद्दों को सुलझाने की पूरी प्रोसेस में बहुत शांत, प्यार और स्नेह से रहे हैं. प्रियदर्शन जी, परेश जी और सुनील जी भी बहुत सपोर्टिव रहे. हम अब एक अच्छी और खुशहाल फिल्म की तलाश में है. यह हेरा फेरी की पारिवारिक फ्रेंचाइजी में एक और एंटरटेनिंग फिल्म होगी. हम सभी बहुत मेहनत करने जा रहे हैं. परिवार अब एक साथ है.
बता दें कि परेश रावल के अचानक हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने के बाद अक्षय कुमार ने उन्हें कानूनी नोटिस पर थमा दिया था और लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद फिल्म को बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का दावा किया था. दिग्गज एक्टर के वकील ने निर्माताओं पर अपनी कमिटमेंट को पूरा करने में असफल होने का आरोप लगाते हुए जवाब दिया था. हालांकि इन विवादों के बाद परेश रावल ने पुष्टि की है कि टीम के साथ उनके सभी विवाद सुलझ गए हैं.
हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2000 में आया था और इसका दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था और दोनों ही हिट रही थीं. वहीं, फिल्म का पहले पार्ट का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था और तीसरे पार्ट का डायरेक्शन भी वही करने वाले हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.