जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
बॉलीवुड
Amitabh Bachchan, Jaya और Rekha की फिल्म Silsila से जुड़ा एक और किस्सा सामने आया है. 1981 में आई इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट को मनाना भी काफी मुश्किल था.
1981 में यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब शायद किसी को नहीं मालूम था कि ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐतिहासिक मूवी बन जाएगी. इसको कहानी से लेकर गाने और स्टार कास्ट के लिआज सालों बाद भी याद किया जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) ने लीड रोल निभाया था. ये तो सबको मालूम था कि जया बच्चन रेखा को पसंद नहीं करती थीं फिर भी वो इस फिल्म के लिए राजी क्यों हुई थीं? यहां बताते हैं पूरा किस्सा.
फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा के लिए को अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा को साथ में लेने में परेशानी आई. फिल्म में तीनों के बीच का लव ट्राएंगल पर्दे पर दिखाना था जो कि काफी मुश्किल था. हो भी क्यों ना अमिताभ और रेखा का अफेयर सुर्खियों में रहा और जया बच्चन खुद इससे बहुत परेशान थीं. ऐसे में साथ में काम करने का तो सवाल ही नहीं उठता था. हाल ही में लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने मेरी सहेली पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन के जया बच्चन के साथ रोमांस और रेखा के साथ उनके संबंधों को लेकर बात की और सिलसिला को लेकर काफी कुछ बताया.
जब सिलसिला बननी तय हुई तो जया बच्चन शुरू में इसमें काम नहीं करना चाहती थीं. हनीफ जावेरी ने कहा 'यश चोपड़ा ने उस प्रेम को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की, लेकिन वास्तव में, जया बच्चन कभी सिलसिला में काम नहीं करना चाहती थीं. वह रेखा को बहुत नापसंद करती थीं.'
ये भी पढ़ें: Bollywood की वो फिल्में जिनमें थी गानों की भरमार, 8वीं में तो थे 72 सॉन्ग
हनीफ ने आगे बताया 'जया ने सिलसिला को रिजेक्ट करने का मन बना लिया था. लेकिन संजीव कुमार जो उनके राखी भाई थे, उनके मनाने पर एक्ट्रेस फिल्म के लिए राजी हो गईं. हालांकि जया ने इसके लिए एक शर्त रखी थी कि वो हर दिन सेट पर मौजूद रहेंगी, चाहे उनके पास शूटिंग के लिए कोई सीन हो या न हो.'
ये भी पढ़ें: रोमांस के जादूगर कहे जाते थे Yash Chopra, ये 8 फिल्में हैं सबूत
फिल्म में अमिताभ, रेखा और जया बच्चन के अलावा संजीव कुमार और शशि कपूर भी अहम रोल में थे. फिल्मी जानकारों की माने तो यश चोपड़ा ने जब सिलसिला बनाने का फैसला किया तो उस वक्त अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बाबी और दूसरी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को साइन कर लिया था पर बाद में अमिताभ बच्चन ने ही रेखा और जया को लेने की सलाह दी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.