जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
Chhaava box office collection: Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म Chhaava बॉक्स ऑफिस पर रोज कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. कुछ राज्यों में इसे Tax Free भी कर दिया गया है. वहीं एक हफ्ते में इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) 2025 की पहली बड़ी बॉलीवुड हिट बन गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ और फिल्म ने धमाका ही कर दिया है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 7वें दिन 22 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ ये दुनियाभर में भी धांसू कमाई कर रही है और 300 करोड़ कमाने को तैयार है.
छावा का थिएटर्स में दिल खोलकर स्वागत किया गया है. हर कोई इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड था. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन, यानी गुरुवार को फिल्म ने 22 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने अब तक वैश्विक स्तर पर 270 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अब तक छावा ने कुल 219.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा पहले दिन से ही अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसने अपने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा यानी कि 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया. सोमवार को जहां फिल्म ने 24.10 करोड़ और मंगलवार को 25.75 करोड़ की कमाई की वहीं बुधवार को इसकी कमाई में इजाफा हुआ. फिल्म ने छठे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि वीकडे के हिसाब से काफी अच्छा है.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की Chhaava से पहले भारत के वीर योद्धाओं पर फिल्में बना चुका है बॉलीवुड, ये 5 मूवीज हैं सबूत
2024 की इन हिट फिल्मों को पछाड़ा
छावा बतौर लीड हीरो विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन गई है. इस फिल्म ने एक हफ्ते में पिछले साल की हिट फिल्मों भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से ज्यादा कमाई की है. भूल भुलैया 3 ने भारत में अपने थिएटर रन के दौरान 260.04 करोड़ रुपये और सिंघम अगेन ने 247.85 करोड़ रुपये कमाए. स्त्री 2, जो 2024 की सबसे बड़ी हिंदी हिट थी, ने एक हफ़्ते में 275.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office collection: 'छावा' मचा रही फुल धमाल, खूब बटोर रही नोट, इन राज्यों में हो गई टैक्स-फ्री
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.