जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
फिल्मी दुनिया में हर साल कई ऐसे सितारों की एंट्री होती है जिनकी पहली फिल्म फ्लॉप हो जाती है और फिर वो बैक टू बैक कई डिजास्टर दे देते हैं. ऐसे ही एक एक्टर के बारे में जानें.
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिनका फिल्मी करियर डिजास्टर रहा. बावजूद इसके वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही ही एक एक्टर है जो 6 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में है. वो 3 फिल्में भी कर चुका है पर सभी फ्लॉप रहीं. हालांकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ट्रोल होता रहता है. वो कोई और नहीं बल्कि जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) हैं. जो इसी साल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) संग शादी को लेकर ज्यादा लाइमलाइट में रहे.
10 दिसंबर 1988 को जन्मे जहीर गुजराती परिवार से आते हैं. उनके पिता इकबाल रतनसी एक जौहरी हैं जबकि उनकी बहन सनम रतनसी एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. जहीर ने 2019 में नोटबुक फिल्म से डेब्यू किया था. फिर वो 2022 में डबल एक्सेल फिल्म में दिखे. इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा , हुमा कुरैशी और महात राघवेंद्र नजर आए. इसकी कहानी दो प्लस साइज महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद वो 2024 में आई आयुष शर्मा की फ्लॉप फिल्म रुसलान में भी दिखे. ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं.
2019 में किया था डेब्यू
नोटबुक 2019 में आई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था. निथिवत थारथॉर्न की 2014 की थाई फिल्म द टीचर डायरी के इस रीमेक में जहीर इकबाल के अलावा एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने भी डेब्यू किया था. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़ें: 'श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए’, कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में Sonakshi-Zaheer की शादी पर ली चुटकी?
सोनाक्षी सिन्हा से शादी के बाद हुए ट्रोल
करीब 7 सालों तक डेट करने के बाद 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. कपल ने रजिस्टर मैरिज की थी. दोनों करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे. उनको शादी को लेकर काफी ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.