जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
बॉलीवुड
पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के शानदार रिकॉर्ड्स के बाद एक्स पर यशराज फिल्म्स ने तारीफ की, जिसके बाद अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने रिएक्ट किया है.
पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था और इस बीच भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जो कि अभी अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार भी किया गया था और उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी. इसके बाद एक्टर के हैदराबाद वाले घर में तोड़फोड़ भी की गई. इन सभी के बाद अब अल्लू अर्जुन ने पहली बार पोस्ट किया है.
दरअसल, इन परेशानियों के बीच, जहां अल्लू अर्जुन इस विवाद पर कमेंट करने से बच रहे हैं. वहीं, उन्होंने सोमवार को एक्स पर यशराज फिल्म्स को लेकर आभार जाहिर किया है. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद वाईआरएफ ने पुष्पा 2 की सराहना की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा-रिकॉर्ड्स टूटने के लिए होते हैं और नए रिकॉर्ड्स किसी को एक्सीलेंस की ओर धकेलते हैं. इतिहास की किताबों को फिर से लिखने के लिए पूरी पुष्पा 2 द रूल की टीम को बधाई. फायर नहीं वाइल्स फायर.
यह भी पढ़ें- 'सुबह 11 बजे हों पेश' हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थमाया नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया
अल्लू अर्जुन ने कहा थैंक्यू
अल्लू अर्जुन ने इस पोस्ट यशराज फिल्म्स को धन्यवाद देते हुए लिखा, '' धन्यवाद, बहुत ग्रेसफुल, मैं आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं. थैंक्यू. यह रिकॉर्ड जल्द ही एक दिल छू लेने वाली YRF फिल्म के द्वारा तोड़ा जाए और हम सभी सामूहिक रूप से इस दिशा में आगे बढ़ें.
Thank you … so graceful . Humbled by your wishes. Thank you , I am touched . May this record soon be broken by a heart-melting #YRF film , and may we all collectively move towards excellence.
— Allu Arjun (@alluarjun) December 23, 2024
यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने भगदड़ मामले में आखिरकार तोड़ी चुप्पी, पुष्पा राज की इन 10 बातों से समझें पूरा केस
अल्लू अर्जुन के पिता ने तोड़फोड़ के बाद किया रिएक्ट
अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपने जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर हुई तोड़फोड़ को लेकर कोई भी कमेंट नहीं किया है. हालांकि उनके पिता अल्लू अरविंद ने इस बारे में खुलकर बात की है और कहा, '' आज हमारे घर पर जो हुआ वह सभी ने देखा, लेकिन अब हमारे लिए समय आ गया है. अभी हमारे लिए किसी भी चीज पर रिएक्ट करने का सही समय नहीं है. पुलिस जो भी यहां हंगामा करने आएगा उसे हटाने के लिए तैयार हैं. किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, लेकिन मैं सिर्फ इसलिए रिएक्शन नहीं दूंगा, क्योंकि अब कानून अपना काम करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.