जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
एजुकेशन
जया पाण्डेय | May 07, 2025, 02:03 PM IST
1.ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आए विदेश सचिव विक्रम मिसरी
पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंक के आकाओं के खिलाफ भारत ने बुधवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग दी.
2.1989 बैच के डिप्लोमेट हैं विक्रम मिसरी
इस ऑपरेशन के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी काफी चर्चा में आ गए हैं और लोग उनके और उनके परिवार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के डिप्लोमेट हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी डॉली मिसरी के साथ उनके दो बच्चे हैं.
3.ब्यूटी विद ब्रेन हैं विदेश सचिव विक्रम मिसरी की पत्नी डॉली
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की पत्नी डॉली मिसरी को अक्सर उनके पति के साथ राजनयिकों की मुलाकात और कई विदेश दौरों में साथ देखा जाता है. इसके अलावा उन्हें काफी बार कई एनजीओ के कार्यक्रमों में भी देखा जाता है. वह विदेश मंत्री एस.जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर के साथ होली की पार्टी मनाते भी देखी जाती हैं.
4.EASA की प्रेसिडेंट हैं डॉली मिसरी
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की पत्नी डॉली मिसरी फिलहाल एक्सटर्नल अफेयर्स स्पाउसेस असोसिएशन नाम की संस्था EASA की प्रेसिडेंट हैं. इस संस्था को साल 1971 में भारतीय विदेश सेवा अधिकारियों के जीवनसाथी का प्रतिनिधित्व और उनका सपोर्ट करने के लिए स्थापित किया गया था. पहले इसका नाम External Affairs Wives Association रखा गया था.
5.क्या है EASA का काम?
अपनी स्थापना के बाद से ही EASA अपने सदस्यों और उनके परिवारों के बीच सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. इसका एक EASA चैरिटेबल ट्रस्ट (EASACT) भी है. इसके अलावा यह संस्था बुक क्लबों की मेजबानी भी करता है और जाने-माने लेखकों के साथ इंटरैक्टिव सेशन आयोजित करता है.