जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
एजुकेशन
कुलदीप पंवार | May 24, 2025, 08:25 PM IST
1.पहली बार उतरा कान्स के रेड कारपेट पर कोई IAS
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) के रेड कारपेट पर हर बार बॉलीवुड के चेहरों का जलवा रहता है. इस बार भी ऐश्वर्या रॉय, आलिया भट्ट आदि ने अपना जलवा वहां बिखेरा है. इनके बीच एक ऐसे एक्टर की भी चर्चा हो रही है, जिसके कारण कान्स में भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC) का जिक्र हो गया है. यह शख्स हैं पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh), जिन्होंने कान्स के रेड कारपेट पर उतरने वाला पहला नौकरशाह बनने का इतिहास रच दिया है.
2.IAS अभिषेक सिंह बन गए हैं अब एक्टर
IAS अभिषेक सिंह अब सिविल सेवा छोड़कर एक्टर बन चुके हैं. ओटीटी पर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन-2 (Delhi Crime Season 2) से शुरुआत करने वाले अभिषेक सिंह की पहली फिल्म 1946: डायरेक्ट एक्शन डे- द इरेज्ड हिस्ट्री ऑफ बंगाल को कान्स में पेश किया गया है, जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स इंटरनेशनल दर्शकों से मिला है.
3.कान्स में पहुंचने का वीडियो किया है शेयर
आईएएस अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने की वीडियो शेयर की है. इसमें अभिषेक सिंह ब्लैक कलर के स्टाइलिश मैन्स सूट में दिख रहे हैं. काले रंग की वाइड लेग पैंट्स के साथ उन्होंने सेम कलर की शर्ट पहन रखी है. उनके वेलवेट टक्स के चमकीले कोट पर सिल्वर एम्ब्राइडरी से हैवी वर्क किया गया है, जिससे यह बेहद सुंदर लग रहा है.
4.यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं अभिषेक
इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. 22 अगस्त, 1983 को जौनपुर में जन्मे अभिषेक सिंह के पिता कृपा शंकर सिंह भी IPS अफसर थे. अभिषेक ने UPSC 2011 में AIR 94 रैंक के साथ पहले ही प्रयास में बाजी मारी थी. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में पोस्टिंग मिली थी.
5.दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं अभिषेक सिंह
अभिषेक सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उनकी पत्नी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS Durga Shakti Nagpal) हैं, जो उत्तर प्रदेश कैडर की ही अफसर हैं. दुर्गा शक्ति भी नोएडा में तैनाती के दौरान खनन करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई के कारण लाइमलाइट में रह चुकी हैं. अभिषेक और दुर्गा शक्ति नागपाल की दो बेटियां हैं.
6.विवाद में रहने के बाद दिया था इस्तीफा
अभिषेक सिंह गुजरात में चुनाव के दौरान विवादों में फंस गए थे, जब उन्होंने ऑब्जर्वर के तौर पर मिली तैनाती के बाद निजी गाड़ी पर बड़ी सी नेम प्लेट लगाकर उसके साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी. अभिषेक साल 2022 के अंत में अचानक सरकार को बताए बिना ड्यूटी से गायब हो गए थे. करीब 82 दिन तक उनके अनुपस्थित रहने के बाद 7 फरवरी, 2023 में सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद मार्च 2023 में उन्होंने सिविल सर्विसेज से इस्तीफा दे दिया था. अभिषेक सिंह दिल्ली-NCR में SIGMA नाम से एक NGO भी चलाते हैं.