जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jul 06, 2025, 02:35 PM IST
1.किस स्कूल में पढ़ते हैं आजाद राव?
आजाद राव खान आमिर खान और किरण राव के बेटे हैं. उनकी प्री स्कूलिंग मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. वहीं पिछले साल एक्टर आमिर खान अपने बेटे आजाद के साथ भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में नजर आए थे और स्कूल सूत्रों का कहना है कि अपने बेटे का एडमिशन कराने के वह इस स्कूल में पहुंचे थे. हालांकि आजाद अभी कहां पढ़ रहे हैं इसकी कोई सार्वजनिक जानकारी मौजूद नहीं है.
2.इस स्कूल से दिखते हैं टिहरी पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे
आज हम आपको मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल वुडस्टॉक स्कूल के बारे में बताएंगे जिसे भारत के सबसे महंगे स्कूल के रूप में जाना जाता है. मसूरी की हरी-भरी पहाड़ियों में 6,500 से 7,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित वुडस्टॉक स्कूल से दून घाटी और टिहरी पहाड़ियों के शानदार नज़ारे दिखते हैं.
3.साल 1854 में हुई थी इस स्कूल की स्थापना
सिर्फ खूबसूरती नहीं बल्कि यह स्कूल अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं, समग्र शिक्षा प्रणाली और वैश्विक माहौल के लिए मशहूर है जो दुनिया के सभी कोनों से स्टूडेंट्स का स्वागत करता है. इस स्कूल की स्थापना साल 1854 में हुई थी और यह भारत के इतिहास में बहुत ही खास जगह रखता है. यह न सिर्फ भारत का सबसे महंगा स्कूल है बल्कि देश के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में से एक है.
4.कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है यह स्कूल
पिछले कई दशकों में वुडस्टॉक भारत की स्वतंत्रता और दोनों विश्व युद्धों जैसी अहम घटनाओं का गवाह रहा है. इसे भारत का पहला इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल होने का गौरव हासिल है, जो भारतीय परंपरा और वैश्विक अनुभव का अनूठा मिश्रण है. यहां के स्टूडेंट्स 30 से अधिक देशों से आते हैं और इसके जीवंत परिसर में 40 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं.
5.कितनी है देश के सबसे महंगे स्कूल की फीस?
इस स्कूल में सिर्फ़ पढ़ाई ही नहीं बल्कि बच्चों सर्वांगीण विकास पर भी ज़ोर दिया जाता है. छात्रों को कला, खेल, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रोमांचक फील्ड ट्रिप के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2020-2021 शैक्षणिक वर्ष की फीस छठवीं कक्षा के लिए 15,90,000 रुपये से 12वीं कक्षा के लिए 7,65,000 रुपये सालाना है.