जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
एजुकेशन
UPSESSB ने UP TGT 2025 की परीक्षा स्थगित कर दी है. जानें अब कब होगा एग्जाम...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड यानी UPSESSB ने UP TGT 2025 की परीक्षा स्थगित कर दी है. पहले यह परीक्षा 14 और 15 मई को होने वाली थी लेकिन अब यह 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी. हालांकि UPSESSB ने परीक्षा स्थगित करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया है लेकिन अधिकारियों ने यह संकेत दिया कि यह फैसला दूसरी अहम परीक्षाओं के साथ क्लैश की स्थिति पैदा न हो इसलिए लिया गया है.
वहीं पीजीटी की परीक्षाएं अपनी निर्धारित तारीख यानी 18 और 19 जून को होंगी. पीजीटी की परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को यूपी की टीजीटी और पीजीटी परीक्षाओं से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए सिर्फ UPSESSB की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर भरोसा करना चाहिए. नए एडमिट कार्ड के लिंक और जरूरी दिशानिर्देश के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करते रहना चाहिए.
अब एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा समय मिल गया है. ऐसे में इस समय का इस्तेमाल हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे अहम विषयों की तैयारी करने में लगाएं. सब्जेक्ट वाइज पेपर पैटर्न से अपडेट रहें और खासतौर पर 2025 में इस एग्जाम के लिए पेश किए गए नए सब्जेक्ट का पैटर्न भी जरूरत चेक करें.
UPSESSB की टीजीटी और पीजीटी की परीक्षाएं राज्य में सबसे प्रतिस्पर्धी टीचिंग रिक्रूटमेंट ड्राइव में से एक है. इस बार भी 13,000 से अधिक खाली पदों के लिए पीजीटी का एग्जाम होने वाला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.