Twitter
Advertisement

जैन समुदाय और अंबानी के बीच 'माधुरी' को लेकर ठन गई है, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया मामला, जानें क्या है ये बखेड़ा

'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल 

IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर

कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था

लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं

Friendship Day 2025: दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती है और आज फ्रैंडशिप डे पर कुछ यूं बयां करें अपनी फीलिंग्स

साड़ी, अश्लील VIDEO और नौकरानी पर अत्याचार, जानें कैसे पकड़ा गया पूर्व पीएम का पोता प्रज्जवल रेवन्ना?

ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?

Rakshabandhan: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए 3 गांठ? जान लें राखी का शुभ मुहूर्त और राखी की थाली में क्या कुछ होना चाहिए

Cyber Crime: महिलाओं को प्रेग्नेंट करने की दे रहे थे नौकरी, जानिए वो तरीका, जिससे बिहार में ठगों ने लूट लिए हजारों पुरुष

Bihar Pregnancy Scam: बिहार में पुरुषों को निसंतान महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें गर्भवती करने के लालच में फंसाकर ठगा जा रहा था. इस खेल का खुलासा कुछ दिन पहले ही हुआ है. आइए जानते हैं यह गिरोह किस तरह से काम करता था.

Latest News
Cyber Crime: महिलाओं को प्रेग्नेंट करने की दे रहे थे नौकरी, जानिए वो तरीका, जिससे बिहार में ठगों ने लूट लिए हजारों पुरुष

डीएनए हिंदी: Bihar News- बिहार में ठगी के एक ऐसे जाल का पर्दाफाश हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. नवादा जिले से बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े ठग गिरोह के 8 सदस्यों ने बताया कि वे निसंतान महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें प्रेग्नेंट करने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. इस गिरोह ने ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी’ बना रखी थी, जो लोगों से कॉन्टेक्ट करती थी और उन्हें महिला को प्रेग्नेंट करने पर 5 लाख रुपये तक मिलने का लालच देती थी. इसके बदले में वे अलग-अलग तरीकों से अपने जाल में फंसने वाले हर आदमी से हजारों रुपये ठग लेते थे और फिर फोन बंद करके गायब हो जाते थे. आइए आपको बताते हैं कि यह गिरोह इस साइबर अपराध को किस तरह अंजाम दे रहा था यानी इस गिरोह की Modus Operandi क्या है.

लुभावने वीडियो एड से शुरू होती थी ठगी

बिहार पुलिस की ठगों और पीड़ितों से पूछताछ में अब तक जो बात सामने आई है, उसके हिसाब से ठगी का यह जाल वीडियो एड से शुरू होता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट्स के बीच अचानक सामने आने वाले ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस के इस वीडियो एड में महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले मोटी रकम देने का लालच दिया जाता है. महिला के साथ एक रात होटल में बिताकर शारीरिक संबंध बनाने और इस काम के लिए पैसा भी मिलने के लालच में पुरुष फंस जाते हैं. यहीं से शुरू होता है उनसे अलग-अलग तरह के शुल्क के नाम पर ठगी का दौर, जिसमें आखिर में पुरुष अपनी जेब से हजारों रुपये गंवाने के बाद समझ जाता है कि वह ठगा जा चुका है और चुपचाप बैठ जाता है. बिहार के नवादा जिले के पुलिस साइबर सेल के चीफ डीएसपी कल्याण आनंद के मुताबिक, इस धोखाधड़ी का शिकार हजारों लोग हुए हैं, लेकिन शायद शर्म के कारण कोई शिकायत करने नहीं आया.

पढ़ें- Bihar News: नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए ले रहे थे लाखों रूपये, 8 गिरफ्तार

वसूली की शुरुआत रजिस्ट्रेशन के नाम पर

BBC Hindi ने इस ठग गिरोह का शिकार बने एक व्यक्ति से बात की. शादी-समारोह में सजावट का काम करने वाले इस व्यक्ति से भी 16,000 रुपये से ज्यादा ठगे गए हैं. उसने बताया कि वीडियो एड पर क्लिक करने के 10 मिनट बाद ही मेरे पास रजिस्ट्रेशन कॉल आ गया. फोन करने वाले ने 799 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस बताई. महज 15,000 रुपये महीना कमाने वाले मंगेश को फोन करने वाले कथित 'संदीप सर' ने 5 लाख रुपये मिलने का लालच दिया. यह रकम महिला के साथ सेक्स करने के बदले मिलनी थी. महिला के प्रेग्नेंट होने पर 8 लाख रुपये और मिलने का लालच दिया गया. पीड़ित दो बच्चों का बाप है, लेकिन वह अपने वेतन से 30-35 गुना बड़ी रकम मिलने के लालच में फंस गया. महिला के साथ सेक्स करने का लालच तो अलग से फंसाने के लिए था ही. 

Bihar

अलग-अलग तरह के शुल्क के लिए होने लगी वसूली

इस शख्स ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद सेक्स करने वाली महिला की जानकारी दी जाएगी और तुम्हारे शहर में ही होटल बुक कराया जाएगा. पीड़ित से ठगों ने कोर्ट फीस के नाम पर 2,550 रुपये, सेफ्टी डिपॉजिट के नाम पर 4,500 रुपये और 7,998 रुपये जीएसटी के नाम पर वसूलते हुए 16,000 रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. बदले में उसे 'बेबी बर्थ एग्रीमेंट' और 'प्रेग्नेंसी वेरीफिकेशन फॉर्म' जैसे फर्जी दस्तावेज भी दिए गए ताकि उसे संतुष्टि होती रहे और वह मांगी गई रकम देता रहे. इस दस्तावेज में उसकी फोटो एक पुलिस की वर्दी पहने शख्स के साथ लगाई गई थी.

महिलाओं की फोटो भेजी और फिर इनकम टैक्स का दिया झांसा

BBC Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक, ठगों ने पीड़ित को कई महिलाओं की तस्वीरें भेजकर उसमें से अपनी पसंद की महिला चुनने को कहा. इसके बाद उसे 5,12,400 रुपये उसके बैंक खाते में जमा कराए जाने की फर्जी रसीद भेजी गई. उसने खाते में रकम नहीं आने की बात कही तो इनकम टैक्स द्वारा पैसा रोक लेने का झांसा दिया गया. पीड़ित से कहा गया कि इस रकम पर 12,600 रुपये का टैक्स बन रहा है. इसका भुगतान करने पर ही रकम ट्रांसफर होगी.

पीड़ित ने मना किया तो आयकर छापे का दिखाया डर

पीड़ित के मुताबिक, जब उसने कथित टैक्स वाली रकम देने से इंकार किया और अपना अब तक जमा कराया पैसा वापस मांगा तो उसे धमकी दी जाने लगी. कथित संदीप सर ने उसे धमकाया कि टैक्स नहीं दिया तो घर पर आयकर छापा लगेगा और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित ने डरकर अपना फोन कई दिन के लिए स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार किए हैं. हालांकि यह गिरोह के महज चंद मेंबर ही माने जा रहे हैं, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के बाद भी पीड़ित के पास गिरोह की तरफ से फोन आ रहे हैं और उसे अब भी लालच में फंसाने की कोशिश की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement