जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
डीएनए एक्सप्लेनर
Lok Sabha Elections 2024: देश की 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में 543 सीट पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसमें कई ऐसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला जनता करेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इसमें 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 11 ऐसाी सीटें हैं जिनपर सभी की नजरें होगीं. इनपर आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुनाव लड़ रहे हैं. इन दिग्गजों में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और किरण रिजिजू शामिल हैं.
नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कांग्रेस के विकास ठाकरे से मुकाबला है. वह इस सीट पर हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे हैं. गडकरी ने 2014 के चुनाव में सात बार के कांग्रेस सांसद विलास मुत्तेमवार को 2 लाख 84 हजार वोटों से हराया था. इसके बाद 2019 के चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र के इकाई के वर्तमान अध्यक्ष नाना पटोले को 2.16 लाख वोटों से हराकर गडकरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी.
ये केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में
ये भी पढ़ें- 'अमेठी और रायबरेली से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,' इस सवाल पर क्या बोले राहुल गांधी
2 पूर्व मुख्यमंत्रियों किस्मत दांव पर
सक्रिय राजनीति में पूर्व राज्यपाल
तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रही हैं. कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी अनंत की बेटी सौंदरराजन ने तूतुकोड़ी लोकसभा सीट से द्रमुक नेता कनिमोई के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.