Twitter
Advertisement

August Holidays 2025: अगस्त के महीने में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर

कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार

Numerology: इन 3 तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं बाजीगर, साजिश और रुकावटों को रौंदकर पाते हैं सक्सेस और हाई पोस्ट     

ख्वाब क्रिकेटर बनने का था लेकिन मुकद्दर ने बना दिया कलेक्टर, जानें गाजियाबाद के नए DM रविंद्र कुमार मांदड़ की दिलचस्प कहानी

जैन समुदाय और अंबानी के बीच 'माधुरी' को लेकर ठन गई है, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया मामला, जानें क्या है ये बखेड़ा

'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल 

IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर

कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था

अटल संग फडणवीस के बचपन की फोटो बटोर रही है सुर्खियां, तस्वीर के पीछे की कहानी दिलचस्प है!

तीसरी बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं. चाहे वो X हो या फेसबुक फडणवीस से जुड़ी तमाम चीजें शेयर हो रही हैं. इसी क्रम में वो तस्वीर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है जो फडणवीस के बचपन की है और जिसमें वो अटल बिहारी वाजपेयी के साथ हैं.

Latest News
अटल संग फडणवीस के बचपन की फोटो बटोर रही है सुर्खियां, तस्वीर के पीछे की कहानी दिलचस्प है!

महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस के रूप में अपना अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. एक ऐसे वक़्त में जब महाराष्ट्र में सियासत का पारा चढ़ा हो. और मुख्यमंत्री से ज्यादा उप मुख्यमंत्री के पद ने चर्चओं का बाजार गर्म किया हो, यह तीसरी बार होगा जब मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस शपथ ले रहे हैं. चूंकि फडणवीस ट्रेंड में है और दौर सोशल मीडिया का है.  तो ऐसी तमाम चीजें एक के बाद एक वायरल की जा रही हैं जो फडणवीस या ये कहें कि उनकी शख्सियत से जुड़ी हुई है. 

इसी क्रम में एक तस्वीर भी इंटरनेट पर तैर रही है. तस्वीर फडणवीस के बचपन की है जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिखाई पड़ रहे हैं.

ध्यान रहे तीसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने से पहले फडणवीस के संदर्भ में ये तस्वीर इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि कहीं न कहीं इस तस्वीर से ये साबित होता है कि, फडणवीस का भाजपा से लगाव कोई हाल फ़िलहाल का नहीं है. बल्कि अपने बचपन से ही वो इस पार्टी के लिए पूर्णतः समर्पित थे.   

जिक्र चूंकि देवेंद्र फडणवीस और अटल बिहारी की इस वायरल तस्वीर का हुआ है. तो यह बता देना बहुत जरूरी हो जाता है कि देवेंद्र फडणवीस और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच बहुत पुराना रिश्ता था. बताया जाता है कि फडणवीस के पिता गंगाधरराव फडणवीस का अटल बिहारी वाजयेपी के साथ उठना-बैठना था.

माना जाता है कि ये भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार प्रमोद महाजन ही वो शख्स थे जिन्होंने सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस और अटल बिहारी वाजपेयी की मुलाकात करवाई. कहा जाता है कि एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाजपेयी नागपुर आए थे और वहीं प्रमोद महाजन ने उनकी भेंट फडणवीस से करवाई.

तब फडणवीस अटल बिहारी वाजपेयी का ऑटोग्राफ लेना चाह रहे थे. और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी पूरी जिंदादिली के साथ फडणवीस से भेंट की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.  ज्ञात हो कि पूर्व में ऐसे तमाम मौके आए हैं जब फडणवीस अटल बिहारी वाजपेयी को मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स में अपना आइडल बता चुके हैं.  

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि भाजपा के प्रति सॉफ्ट कार्नर रखने वाले लोगों द्वारा फडणवीस से जुड़ी तमाम चीजों को वायरल किया जा रहा है. तो इसी क्रम में उनका वो बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. जिसमें उन्होंने अपने को समंदर से जोड़ा था और कहा था कि मैं लौटकर आऊंगा.

गौरतलब है कि साल 2019 में जब अजित पवार के साथ गठबंधन कर सत्ता में उसने का दांव उल्टा पड़ गया था, तब देवेंद्र फडणवीस ने इन जुमलों का इस्तेमाल किया था कि, मेरा पानी उतरता देखकर किनारे घर मत बनाना, मैं समंदर हूं लौटकर आऊंगा. मैं अभिमन्यु हूं, मुझे चक्रव्यूह तोड़ना आता है. 

बहरहाल, बात फडणवीस और उनके भाजपा प्रेम की चल रही है तो यहां ये बता देना बहुत जरूरी हो जाता है कि अपने बचपन से ही फडणवीस संघ के प्रति समर्पित थे और अक्सर ही अपने पिता के साथ शाखा जाते थे. 

खैर अब जबकि देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं देखना दिलचस्प रहेगा कि महाराष्ट्र के लिहाज से उनका काम करने का तरीका और नीतियां क्या रहती हैं.  साथ ही ये देखना भी मजेदार रहेगा कि अपने इस कार्यकाल में वो किस तरह पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से तालमेल बिठाते हैं. 

जाते जाते हमारे लिए ये बता देना भी जरूरी हो जाता है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही महाराष्ट्र में भयंकर गतिरोध था और शिंदे नाराज चल रहे थे. अब जबकि शपथ ग्रहण हो गया है तो ये देखना भी खासा दिलचस्प रहेगा कि सबको साथ लेकर महाराष्ट्र में सत्ता की गाड़ी कैसे और किस रफ्तरा में चलती है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement