जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
डीएनए एक्सप्लेनर
What is One Big Beautiful Bill: अमेरिका में बड़े पैमाने पर टैक्स कटौती, सैन्य खर्च और बॉर्डर सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पेश किया गया था, जो करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर का है.
What is One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपनी संसद में एक बड़ी जीत हासिल हुई है. अमेरिकी संसद (US Congress) की सीनेट (ऊपरी सदन) और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचले सदन) में ट्रंप के महत्वाकांक्षी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल (One Big Beautiful Bill)' को मंजूरी मिल गई है. करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर खर्च वाले इस बिल पर अब राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर होंगे. इसके साथ ही अमेरिका में कई बड़े बदलाव लागू हो जाएंगे, जिनमें जहां उद्योगपतियों को टैक्स कटौती की राहत मिलेगी, वहीं आम जनता को स्वास्थ्य व पोषण (Medical Aid) में कटौती जैसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बड़ा बोझ मानते रहे हैं, लेकिन आम आदमी के लिए महंगी स्वास्थ्य सेवाओं में यह मेडिकल ऐड बेहद राहत देता रहा है. इसके अलावा यह कानून बनने से अमेरिकी सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी का बजट बढ़ेगा. साथ ही रक्षा और ऊर्जा उत्पादन का खर्च भी बढ़ेगा. इस बिल के पास होने का भारत पर भी बड़ा प्रभाव पड़ने जा रहा है.
चलिए 5 पॉइंट्स में आपको पूरी बात समझाते हैं-
1. यूएस संसद के दोनों सदन में पास हुआ बिल
वन बिग ब्यूटीफुल बिल के पक्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद निजी रूप से संसद सदस्यों के वोट जुटाने में लगे हुए थे. निचले सदन में गुरुवार रात को यह महज 218 वोट में से 214 वोट लेकर पास हुआ है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस बिल का बेहद विरोध किया है. ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के भी कुछ सांसद इसके खिलाफ थे. दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से इतर इसके खिलाफ वोट किया है. इसके बाद ऊपरी सदन यानी सीनेट में भी यह बिल 51-50 के करीबी अंतर से पारित हुआ है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार (4 जुलाई) की शाम 5 बजे सदन से मंजूर हुए इस बिल पर हस्ताक्षर करके इसे कानून घोषित करेंगे.
2. क्या है 800 पेज के बिग ब्यूटीफुल बिल में
वन बिग ब्यूटीफुल बिल 800 से ज्यादा पेज का है, जो ट्रंप की अपने पिछले कार्यकाल में साल 2017 में दी गई टैक्स कटौती को स्थायी करता है यह बिल करीब 4.5 ट्रिलियन खर्च का है यानी लगभग भारत की पूरी GDP के बराबर इसका आकार है. इस बिल की कुछ खास बातें निम्न हैं-
2. किसे होगा ट्रंप के इस बिल का लाभ
टैक्स कटौती के कारण अमेरिका में ज्यादा कमाई वाले परिवारों को हर साल करीब 2,600 डॉलर की बचत होगी.
बच्चों वाले परिवार को भी चाइल्ड टैक्स क्रेडिट के कारण अब करीब 200 डॉलर की अतिरिक्त बचत होगी.
बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाले 7,500 डॉलर के क्रेडिट को खत्म होने से दोबारा पेट्रोल-डीजल कारों की मांग बढ़ेगी, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर को लाभ देगा.
3. ट्रंप के बिल से क्या होगा सबसे बड़ा नुकसान
4. क्या भारतीयों को होगा इस बिल से नुकसान?
ट्रंप के इस महत्वाकांक्षी बिल से भारत को नुकसान और फायदा, दोनों होने के आसार हैं. एकतरफ जहां अमेरिका-भारत के बीच रेमिटेंस टैक्स में कटौती होने से जहां लाभ मिलेगा, वहीं उद्योग जगत को कई तरह के झटके झेलने पड़ सकते हैं. इसे निम्न तरीके से समझ सकते हैं.
5. अमेरिका में भारतीयों के लिए नौकरी तलाशना होगा अब ज्यादा मुश्किल
वन बिग ब्यूटीफुल बिल के कानून बनने के बाद अब प्रवासियों के लिए वहां नौकरी तलाशना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं. इस कानून के बाद वर्क परमिट, टीपीएस से लेकर शरणार्थी तक के तौर पर अमेरिका में एंट्री बेहद सख्त हो जाएगी. साथ ही वहां कोर्ट में अपील करने की फीस भी महंगी हो जाएगी. विदेशी नागरिक के तौर पर वहां काम करते समय अब कई तरह की सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा, जिससे अमेरिका में रहना बेहद महंगा हो जाएगा. इसके चलते यूनाइटेड फूड एंड कमर्शियल वर्कर्स इंटरनेशनल यूनियन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्टन जोन्स ने इस कानून की आलोचना की है. उन्होंने इसे नुकसानदायक बताया है, जो कामकाजी परिवारों की जरूरतों के खिलाफ है और क्रूर व आर्थिक रूप से लापरवाही भरी कटौतियां करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.