जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Mar 13, 2025, 12:07 PM IST
1. अमित मिश्रा
भारत के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम टॉप पर मौजूद है. अमित मिश्रा ने पहली IPL हैट्रिक डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ साल 2008 में ली थी. इसके बाद उन्होंने किंग्स इलवेन पंजाब और पूर्ण वॉरियर्स के खिलाफ ये काम किया था. वो 3 हैट्रिक आईपीएल में ले चुके हैं.
2.युवराज सिंह
युवराज सिंह IPL इतिहास में दो बार हैट्रिक ले चुके है. युवराज को पहली हैट्रिक आरसीबी और दूसरी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ साल 2009 में ली थी.
3.रोहित शर्मा
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी आईपीएल में हैट्रिक झटके हैं. उन्होंने IPL सीजन 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कारनामा किया था.
4.प्रवीण तांबे
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर प्रवीण तांबे का नाम आता है. उन्होंने आईपीएल सीजन 2014 में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली थी. तब प्रवीण राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.
5.युजवेंद्र चहल
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लिया था.