क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | May 04, 2025, 01:33 PM IST
1.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और अपना कप्तान बना दिया था. लेकिन आईपीएल 2025 में पंत ने अब तक नाम बड़ा, दर्शन छोटे वाला काम किया है.
2.वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उन्होंने इतनी मोटी रकम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है. केकेआर का वेंकटेश पर इतना पैसा लगाना अब तक भारी पड़ा है.
अय्यर
3.ईशान किशन
सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 2025 के पहले ही मैच में शतक ठोक दिया था. लेकिन उसके बाद वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. किशन शतक लगाने के बाद एक-एक रन बनाने में परेशानी हो रही है.
4.ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. चाहे गेंद से हो या बल्ले से मैक्सवेल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
5.इस कोटे से मिली रिंकू की सरकारी नौकरी
आपको बता दें कि योगी सरकार ने रिंकू सिंह को खेल कोटा से नौकरी दी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब भारतीय क्रिकेट को खेल कोटे से सरकारी नौकरी मिली हो. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स भी सरकारी पद का जिम्मा संभाल रहे हैं.