जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
क्रिकेट
भास्कर तिवारी | May 31, 2025, 06:26 PM IST
1.सूर्या के लिए बड़ी चुनौती
आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर खत्म हो गया है. जिसके ओपनर बल्लेबाज साईं सुदर्शन के सिर पर ऑरेंज कैप की टोपी विराजमान है. गुजरात के बाहर होने पर भी सूर्या के लिए ऑरेंज कैप की टोपी पाना बड़ी चुनौती है. क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने पर सूर्यकुमार यादव को एक और मैच मिल जाएगा. वही पंजाब से हारने पर सूर्या भी इस रेस से बाहर हो जाएंगे. वही विराट कोहली को साई सुदर्शन से आगे निकलने के लिए फाइनल में 146 रन बनाने होंगे. जोकि अंसभव जैसा है.
2.साई सुदर्शन
आईपीएल 2025 में साईं सुदर्शन ने 15 मैच में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए. वो एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
3.सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस सीजन खूब धमाल मचा रहा है. उन्होंने 15 मैच में 67.30 की औसत से 673 रन बनाए हैं. वो साईं सुदर्शन से अभी 86 रन पीछे हैं.
4.शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराजमान है. गिल ने 15 मुकाबले में 50 की औसत से 650 रन बनाए हैं.
5. विराट कोहली के लिए मुश्किल काम
विराट कोहली ने 14 मैच में 55.84 की औसत से अबतक 614 रन बनाया है. कोहली को साईं सुदर्शन से आगे निकलने के लिए अंसभव काम करना होगा. विराट अभी सुदर्शन से 146 रन पीछे हैं.