जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
क्रिकेट
Yash Dayal Accused Of Sexual Harassment: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार गेंदबाज यश दयाल पर उनकी गर्लफ्रेंड ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. वही युवती ने उत्तर प्रदेश के सीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है.
भारत के युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) विवादों के घेरे में फंस गए हैं. आईपीएल 2025 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18 साल के बाद खिताब दिलाने में यश दयाल का बड़ा योगदान रहा था. उनपर यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप लगे है. युवती उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की रहने वाली है. पीड़िता ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है.
युवती ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. लेकिन उन्होंने इस शिकायती पत्र में खिलाड़ी का नाम नहीं है. वही पीड़िता ने यूपी के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित युवती ने शिकायत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि वो पिछले 5 साल से यश दयाल के रिश्ते में थी. उनको आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने शादी का झांसा देकर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया. वही इस पोस्ट में दावा है कि दयाल ने उस युवती को अपने परिवार से भी मिलाया था. यश ने बहू के रुप में परिवार से मिलवाया था.
Explosive Allegations Against RCB Pacer Yash Dayal!
— Prashant (@prashant10gaur) June 28, 2025
Ujjwala Singh, a girl from UP, has accused Yash Dayal of emotional, mental, and physical abuse over a 5-year relationship. She claims he promised marriage, introduced her to his family like a daughter-in-law — and then… pic.twitter.com/g4dN0px0il
वही युवती ने आरोप लगाए कि यश दयाल के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं. वहीं पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक उसने 14 जून को ही महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी थी. लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से पीड़िता को सीएम हेल्पलाइन से न्याय की गुहार लगानी पड़ी.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.