IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
क्रिकेट
Gautam Gambhir and Shubman Gill press conference: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर 5 जून को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देगें.
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे से ठीक पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित की जगह पर शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इंग्लैंड के दौरे से पहले पांच जून को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 7.30 बजे होगी.
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के तौर पर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें भारतीय टीम और सीरीज से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा होगी. इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) सीजन की शुरुआत करेगा. 25 मई को जब टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया था. उस समय गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे. ऐसे में आज उन पर सवालों की बौछार हो सकती है.
गौतम गंभीर की कोचिंग में इंग्लैंड दौरे पर जा रही टेस्ट टीम युवा खिलाड़ियों से सजी है. ये गौतम के लिए एक गंभीर चुनौती साबित हो सकती है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनाने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था. वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम प्लान और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल हो सकते हैं.
Gill & Gambhir Go LIVE! 🎙️🔥
— United Indian (@TheUnitedIndia2) June 5, 2025
Shubman Gill & Gautam Gambhir are live now for a high-stakes press conference — streaming exclusively on JioCinema & Disney+ Hotstar! 📺💥
Don’t miss the insights, strategies & surprises! 👀🗣️#CatchItLive NOW! 🎯
"Follow us and be a part of United… pic.twitter.com/Wej8nsKetc
इस दौरान प्लेइंग 11 और नंबर-4 की समस्या को लेकर सवाल किए जा सकते हैं. टेस्ट टीम में रोहित-कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट खोजना भी चुनौती रहने वाली है. वही इंग्लैंड में अगर जीत चाहिए. तो गेंदबाजों का चलना बेहद जरूरी है. भारत के अहम तेज गेंदबाज पेसर मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं.
वहीं जसप्रीत बुमराह भी तीन ही टेस्ट खेल सकेंगे. जबकि मोहम्मद सिराज का टेस्ट क्रिकेट में हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. एक ओर शार्दुल टीम में वापसी कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ अर्शदीप को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.