क्रिकेट
भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सेमीफाइनल मैच में एडम जंपा ने बड़ा चकमा दे दिया. अय्यर उनकी घूमती गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में ऑलआउट होकर 264 रन बनाए थे. इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 73 रनों की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी. वही एलेक्स कैरी ने विस्फोटक अंदाज में 61 रन बनाए.
जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरु में ही 2 बड़े झटके लग गए. शुभमन गिल 8 रन तो वही रोहित 28 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 43 रन पर 2 हो चुका था. जिसके बाद विराट और अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. लेकिन एडम जंपा की घूमती गेंद पर श्रेयस अय्यर चकमा खा गए और लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ने से चूक गए.
जंपा ने तोड़ी विराट और अय्यर की साझेदारी
भारत की टीम को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी मुश्किल हालात से निकलकर ले आए थे. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनो की साझेदारी देखने को मिली.
Shreyas Iyer was bowled by Adam Zampa for 45 runs off 62 balls, hitting three fours, with a strike rate of 72.58.
India 134/3#ChampionsTrophy2025 #INDvAUS pic.twitter.com/0xfzICDMof— PTV Sports (@PTVSp0rts) March 4, 2025
श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके शामिल थे. एक समय लग रहा था बड़े आराम से अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ देंगे. मगर एडम जंपा की बॉल पर वो चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे.
विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी
भारत के लिए अहम मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है. जोकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका दूसरा अर्धशतक हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भी उनके पास शतक जड़ने का शानदार मौका है.
अगर वो ऐसा करते हैं. तो सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अभी सचिन एक प्रारुप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक तो वही कोहली के नाम वनडे में 51 शतक दर्ज हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.