जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
क्रिकेट
RCB vs PBKS Final: पंजाब के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद रजत पाटीदार ने जीत का क्रेडिट इन्हें दिया है. यहां जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से हरा दिया और 18 साल बाद खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया है और खिताब जीतने वाले पहले आरसीबी कप्तान बन गए हैं. हालांकि रजत ने जीत का क्रेडिट भी दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
रजत पाटीदार ने किसे दिया क्रेडिट?
फाइनल जीतने के बाद रजत पाटीदार ने कहा, "मुझे लगता है कि ये वास्तव में मेरे लिए विशेष है और विराट कोहली और उन सभी प्रशंसकों के लिए विशेष है, जिन्होंने सालों से समर्थन किया है. वो इसके पात्र हैं. क्वालीफायर 1 के बाद उस समय हमने सोचा था कि हम ये कर सकते हैं. मुझे लगता है कि इस ट्रैक पर 190 एक अच्छा स्कोर था क्योंकि ये थोड़ा धीमा था, जिस तरह से गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को पूरा किया. वो देखने लायक था."
उन्होंने आगे कहा, "क्रुणाल विकेट लेने वाला गेंदबाज है. जब भी मैं दबाव में आता हूं तो केपी को ढूंढता हूं. सुयश ने भी पूरे सीजन में बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और सभी तेज गेंदबाज भुवी, यश, हेज़लवुड और जिस तरह से रोमारियो आए और जिस तरह से उन्होंने 2-3 ओवर दिए और उनकी सफलता विशेष थी."
उन्होंने और आगे कहा, "मेरे लिए ये उनके नेतृत्व में कप्तानी करने का एक बड़ा अवसर है और ये मेरे लिए बहुत बड़ी सीख है. जैसा कि मैंने कहा कि विराट कोहली और फैंस किसी और की तुलना में इसके अधिक हकदार हैं. हर कोई जिसने समर्थन किया है प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ. जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन किया है वो सुंदर था. मैं फैंस के लिए बस कहना चाहता हूं कि ई साला कप नामदु."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.