कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
क्रिकेट
RCB Bowler Moves To New Team: भारत के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बाद रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के स्टार गेंदबाज ने अपनी टीम बदल दी है. वो आगामी घरेलू सीजन में नई टीम से खेलते हुए नजर आएगा.
भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र की टीम का हिस्सा बन गए. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार गेंदबाज ने अपनी टीम बदल दी है. नए घरेलू सीजन से पहले जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने बड़ा फैसला लिया है. रसिख सलाम आगामी घरेल सत्र में बड़ौदा के लिए खेलते नजर आएंगे.
हाल ही में रसिख सलाम ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग की थी. सलाम को एनओसी दिए जाने की पुष्टि जेकेसीए ने खुद कर दिया है. नए सत्र से पहले ये जम्मू एंड कश्मीर के लिए बड़े झटके के तौर पर हैं. क्योंकि उनकी गिनती जम्मू के शानदार गेदंबाजों में होती है.
आरसीबी के स्टार गेंदबाज रसिख सलाम ने जम्मू एंड कश्मीर छोड़कर बड़ौदा टीम का हिस्सा बन गए हैं. इस बात की पुष्टि बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने कर दी है. रसिख सलाम दाएं हाथ के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. जम्मू-कश्मीर के लिए 5 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. वहीं, 10 लिस्ट ए मैचों में भी उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. रसिख सलाम 2024 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए चर्चा में आए थे.
Rasikh Dar Salam would be playing for Baroda this domestic season.
— RCB Xtra (@Rcb_Xtra) July 9, 2025
He's received NOC from JKCA board
Jitesh Sharma is another player who would play for Baroda this season and not for Vidharbha
Krunal 🤝 Jitesh 🤝 Rasikh all in Baroda pic.twitter.com/yvWCCL91vB
इसके बाद 2025 में वह आरसीबी से जुड़े. आरसीबी इस साल आईपीएल चैंपियन रही. इस टीम में क्रुणाल पांड्या थे. क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के कप्तान हैं. आईपीएल में आरसीबी को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद क्रुणाल का अगला लक्ष्य बड़ौदा के लिए खिताब जीतना है.
कुणाल पांड्या अपने घरेलू टीम बड़ौदा को मजबूत बनाना चाहते हैं. वो दूसरे राज्य के टैलेंटेड क्रिकेटर पर नजर रख रहे हैं. इसी कड़ी में रसिख सलाम बड़ौदा क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हैं. सलाम के अलावा आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी अगले सत्र के लिए बड़ौदा से जुड़ सकते हैं. जितेश शर्मा को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) से एनओसी का इंतजार है.
जितेश शर्मा ने भी आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अहम भूमिका निभाई थी. जितेश घरेलू क्रिकेट में 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 661 और 56 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए 1,533 रन बना चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.