जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
क्रिकेट
ICC Test Rankings: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें हैरी ब्रूक ने जो रुट को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बन गए हैं. वही शुभमन गिल ने 15 और जेमी स्मिथ ने 16 पायदान की छंलाग लगाई है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जो रुट को पीछे छोड़कर हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 पर आ गए हैं. पहले 2 टेस्ट में लगातार हैरी ब्रूक के बल्ले से शतक देखने को मिला है. जिसका फायदा उनको रैंकिंग में मिला. ब्रूक के रेटिंग अंक 886 हो गए हैं. वही जो रुट 868 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. पिछले 2 टेस्ट में रुट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
वही शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले 2 टेस्ट में ही 585 रन बना लिए. जिसके साथ ही एंट्री टॉप-10 में हो गई है. वही इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 और दूसरी पारी में 88 रन बनाए. जिसकी वजह से उन्होंने भी टेस्ट रैकिंग में लंबाई छंलाग लगाई है.
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन की पारी खेली. तो वही दूसरी इनिंग में भी 161 रन जड़ दिए. जिसका फायदा उनको टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला. शुभमन 15 पायदान की छंलाग लगाकर 6 नंबर पर पहुंच गए हैं. वही जेमी स्मिथ ने भी एजबेस्टन टेस्ट में 272 रन बनाए. जिसकी वजह से वो टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर आ गए हैं.
Harry Brook has overtaken Joe Root to top the ICC Men’s Test Batting Rankings.
— CricTracker (@Cricketracker) July 9, 2025
While India captain Shubman Gill and South Africa’s Wiaan Mulder reached career-best rankings in the latest update. pic.twitter.com/u0zcgRZO3F
वही यशस्वी जायसवाल को 848 रेटिंग पाइंट के साथ चौथे नंबर पर हैं. वही तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का कब्जा है. जबकि पांचवे नंबर पर स्टीव स्मिथ मौजूद है. टेस्ट की टॉप-1- रैंकिंग में यशस्वी, शुभमन के लिए ऋषभ पंत का नाम भी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.