IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
पर्सनल फाइनेंस
How To Choose Good Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाता है इसे लेने से पहले कई सारे पहलुओं को समझना जरूरी है.
डीएनए हिंदी: टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का जीवन बीमा है जो एक विशिष्ट अवधि के लिए कवरेज प्रदान करता है, जिसे पॉलिसी टर्म के रूप में जाना जाता है. यदि पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी पॉलिसीधारक के नॉमिनी को एक अच्छा खासा पैसा देती है. टर्म इंश्योरेंस आपकी अचानक मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने का विकल्प देती है. आम पॉलिसी के मुकाबले इसका प्रीमियम काफी कम होता है और रिटर्न बेहद ज्यादा. यह अपेक्षाकृत किफायती भी है, जो इसे सीमित बजट वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है.
उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर एक व्यक्ति की उम्र 21 साल है और वह अभी से ही अपने लिए टर्म इंश्योरेंस चुनता है तो आने वाले कुछ सालों के लिए उसे सालाना 8-10 हजार रुपये भरने पड़ेंगे. इस पॉलिसी प्रीमियम के तहत उस व्यक्ति को 85 से 100 साल तक के बीच उसके परिवार को कवरेज प्रदान किया जाएगा. 85 से 100 साल के बीच किसी भी उम्र में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की नगद राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि पॉलिसी की शुरूआत में तय किए गए मानदंडों के आधार पर मिलती है.
आप 100 साल तक कवरेज के लिए 10,000 रुपये की किस्त 5-10 सालों के लिए भरकर पा सकते हैं. यानी आपने 8 से 10 लाख रुपये भरें लेकिन परिवार को 1 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. आज का समय में मौत का भरोसा नहीं भारत में एवरेज डेथ रेट 60-70 साल है, ऐसे में परिवार की सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस लेना घाटे का सौदा नहीं है.
ये भी पढ़ें: 3 सालों से PPF की दरों में नहीं हुआ इजाफा, फिर भी इसमें निवेश करना है फायदा का सौदा, जानें वजह
इसलिए लेना चाहिए टर्म इंश्योरेंस
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी चुनते समय, आपको कुछ बातों पर विचार करना होगा:
ये भी पढ़ें: जीवन प्रमाण पत्र जमा करना हुआ आसान, पेंशनभोगी इन तरीकों का करें इस्तेमाल
सही टर्म इंश्योरेंस चुनने के लिए कुछ अतिरिक्त सुझाव