IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
डीएनए मनी
मुंबई पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों को फंसाने वाले एक गैंग को अरेस्ट किया है. इस गैंग में 21 लोग थे जो फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कों को डेट पर बुलाते थे और फिर खाने के बिल के नाम पर उनसे खूब पैसे ऐंठते थे.
Dating App Scam: मुंबई पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाने और ठगने वाले एक गैंग के 21 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारियां बीते 5 दिन में हुई हैं और अरेस्ट होने वालों में 15 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं. इस गैंग की लड़कियां डेटिंग ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कों से बात करती थीं. उन्हें डेट पर बुलाती थीं. जहां डेट प्लान होती थी वहां गैंग के कुछ लोग वेटर का काम पकड़ लेते थे और फर्जी बिल बनाकर लड़के से खूब पैसे ऐंठते थे.
मुंबई के अंधेरी में काम करने वाले 26 साल के एक शख्स की डेटिंग ऐप पर दिशा शर्मा नाम की लड़की से बातचीत शुरू हुई. शुरुआती बातचीत के बाद दोनों ने मिलने की योजना बनाई. बोरिवली की एक होटल में दोनों डिनर करने पहुंचे. डिनर के बाद वेटर 35000 रुपये का बिल लेकर आ गया. इतना भारी बिल देखकर लड़के को शक हुआ. उसने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद बिल 30 हजार का कर दिया गया. इसके बाद दिशा शर्मा ने कहा कि वो आधे पैसे दे देगी. शिकायतकर्ता ने वेटर द्वारा दिखाए गये QR कोड पर स्कैन करके 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. घर जाकर जब शिकायतकर्ता ने दोबारा चेक किया तो पाया कि उसने पैसे होटल के अकाउंट में नहीं बल्कि किसी मोहम्मद तालिब के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं. उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- I love You बोलना हुआ पुराना! इन 5 तरीकों से करें प्रपोज, तुरंत मान जाएगी दिलरुबा
पुलिस ने दिशा शर्मा के मोबाइल नंबर से उसे ट्रैक किया और नवी मुंबई के दिघा से उसे 3 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो एक रैकेट की सदस्य है. इस रैकेट के लोग डेटिंग ऐप की मदद से लोगों से मिलते हैं, उन्हें डेट पर लेकर जाते हैं और होटल स्टाफ की मदद से फर्ज़ी बिल बनवाकर उन्हें ठगते हैं.
पुलिस ने बताया, "गैंग की लड़कियां डेटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कों से दोस्ती करती थीं. वो लड़कों को अलग-अलग होटलों में बुलाती थीं, उनके साथ खाना खाती थीं और फिर फर्ज़ी बिल दिखाकर उन्हें ठगती थीं."
इस स्कैम से खुद को बचाने के लिए सबसे पहले तो होटल में जाने से पहले उसकी रेटिंग देख लें. अगर आपको ये लगे कि जितना आपने खाया नहीं उससे ज्यादा का बिल आया है तो होटल के मैनेजर से बात करें. इससे भी बात न बने तो मेन्यु से प्राइज़ का मिलान करें और पुलिस को सूचना दें. हड़बड़ी में कोई पेमेंट न करें. इसके साथ ही, QR कोड पर स्कैन करते समय सुनिश्चित कर लें कि पेमेंट आप होटल के अकाउंट में कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.