IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
डीएनए मनी
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने विपक्ष पर तंज भी कसा कि उनकी चर्चा महंगाई से जुड़ी असल चिंताओं के बजाय राजनीतिक एंगल वाली ज्यादा हैं. इस दौरान कांग्रेस के सांसदों ने लोक सभा से वॉकआउट कर दिया.
डीएनए हिंदी: दुनिया भर में आर्थिक मंदी की चर्चा हो रही है. दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन भी इसके खौफ से घबराए हुए हैं, लेकिन भारत में आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं होने जा रहा है. यह दावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को भारतीय संसद में किया.
सीतारमण ने लोक सभा (Lok Sabha) में कहा कि तमाम तरह के विपरीत हालात में भी भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा काम कर रही है. फिलहाल देश में आर्थिक मंदी की संभावना 0% है.
यह भी पढ़ें- Smriti Irani या उनकी बेटी के नाम पर किसी बार का लाइसेंस नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट से पड़ी कांग्रेस को फटकार
महंगाई पर चर्चा को लेकर विपक्ष पर कसा तंज
सीतारमण ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कई सदस्यों की तरफ से उठाए कुछ मुद्दों को छोड़कर मुझे लगता है कि मौजूदा चर्चाएं मूल्य वृद्धि में राजनीतिक एंगल तलाशने वाली ज्यादा हैं, बजाय इसके कि इन्हें महंगाई को लेकर डाटा से उठ रही असली चिंताओं पर केंद्रित होना चाहिए. उन्होंने कहा, इसलिए मैं भी थोड़ा राजनीतिक जवाब ही देने की कोशिश करूंगी.
अमेरिका की GDP में दूसरी तीमाही में 0.9% की गिरावट दर्ज़ की गई और पहली तिमाही में 1.6% की गिरावट दर्ज़ की गई थी। जिसे उन्होंने अनौपचारिक मंदी का नाम दिया। भारत में मंदी या मुद्रास्फीतिजनित मंदी का सवाल ही नहीं उठता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण pic.twitter.com/4y6Iduyehl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2022
दुनिया में क्या हो रहा है, उस हिसाब से देखिए
सीतारमण ने कहा, हमें देखना होगा कि फिलहाल दुनिया में क्या हो रहा है. दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का क्या स्थान है. उन्होंने कोरोनावायरस (Corona Virus) का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया ने इससे पहले कभी ऐसी महामारी नहीं देखी थी. हममें से हर एक ने अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों की अतिरिक्त सहायता करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- 'Sanjay Raut ने पात्रा चॉल घोटाले में लिए 1.6 करोड़ रुपये', जानिए ईडी ने कोर्ट में और क्या-क्या कहा
उन्होंने कहा, महामारी के प्रभावों से बाहर आने के लिए हर कोई (सांसद और राज्य सरकारें) अपने स्तर पर काम कर रहा है. वरना भारत वहां नहीं होता, जहां बाकी दुनिया के मुकाबले खड़ा है. इसके लिए मैं देशवासियों को श्रेय देती हूं.
खराब हालात में भी हम दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री ने कहा, पिछले 2 साल में वर्ल्ड बैंक, IMF और दूसरी वैश्विक संस्थाओं ने वैश्विक विकास दर और भारत की विकास दर के बारे में कई बार आकलन जारी किए हैं. खराब हालात के बावजूद हम उस स्थिति में खड़े हैं कि सबसे तेज अर्थव्यवस्था के तौर पर पहचाने गए हैं.
यह भी पढ़ें- 5G Spectrum के लिए Mukesh Ambani की JIO ने लगाई अडानी के मुकाबले 415 गुना बड़ी बोली
उन्होंने कहा, हर बार जब उन्होंने (वैश्विक एजेंसियों ने) के आकलन में विश्व की विकास दर उस अवधि में अनुमान से कम रही है. भारत की भी विकास दर अनुमान से कम रही, लेकिन हर बार हमारी विकास दर दुनिया के बाकी देशों से ज्यादा आंकी गई है.
हमें देखना होगा कि दुनिया में क्या हो रहा है और भारत दुनिया में क्या स्थान रखता है। विश्व ने ऐसी महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।महामारी से बाहर आने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है, इसलिए मैं भारत के लोगों को इसका श्रेय देती हूं: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण pic.twitter.com/H3hMpCAfeP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2022
ब्लूमबर्ग कह चुका है कि भारत में मंदी का खतरा नहीं
सीतारमण ने कहा, वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में अमेरिका की GDP में 0.9% की गिरावट हुई है, जबकि पहली तिमाही में 1.6% की गिरावट दर्ज की गई थी. इसे वैश्विक एजेंसियों ने अनौपचारिक आर्थिक मंदी का नाम दिया है, लेकिन भारत में मंदी या मुद्रास्फीति के कारण होने वाली आर्थिक मंदी का सवाल ही नहीं उठता. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) भी अपने सर्वे में कह चुका है कि भारत में आर्थिक मंदी आने की संभावना 0% है.
यह भी पढ़ें- Sanjay Raut: घोटालों में नेताओं की होती है गिरफ्तारी लेकिन सजा नहीं, बड़े धोखे हैं इस राह में
विपक्ष ने किया वित्त मंत्री के जवाब का बहिष्कार
मूल्य बढ़ोतरी पर चल रही चर्चा के दौरान जब वित्त मंत्री ने जवाब देना शुरू किया तो कांग्रेस के सांसदों ने इसका बहिष्कार करि दिया. कांग्रेस के सभी सांसद लोक सभा से बाहर चले गए. बाद में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, वित्त मंत्री का जवाब बेहद निराशाजनक है. सरकार का रवैया ऐसा है, मानो देश में कोई महंगाई नहीं है और लोग त्रस्त नहीं हैं. यदि 140 करोड़ लोगों की आवाज उठा रहे विपक्ष की चिंताओं पर आपकी यह प्रतिक्रिया है तो इसे क्यों सुना जाए.
रघुराम राजन के बयान का दिया हवाला
वित्त मंत्री ने पूर्व RBI गवर्नर व प्रख्यात अर्थशास्त्री रघुराम राजन (Raghuram Rajan) के बयान का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, शनिवार को रघुराम राजन ने कहा था कि RBI ने भारत में फॉरेक्स एक्सचेंज रिजर्व (विदेश मुद्रा भंडार) बढ़ाने में अच्छा काम किया है. यह भारत को उन समस्याओं से बचाकर रखेगा, जिनका सामना श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने गुजरात में खेला बड़ा दांव- 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान
वित्त मंत्री ने ये बातें भी कहीं
यह भी पढ़ें- साल भर सख्त ट्रेनिंग, Lover से जुदाई, तब मिलता है शहीद Axel जैसा DOG, जानिए खोजी कुत्तों की कहानी
कल राज्यसभा में जवाब देंगी निर्मला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार शाम को राज्य सभा में भी मूल्य बढ़ोतरी पर जवाब देंगी. इससे पहले मूल्य बढ़ोतरी पर ऊपरी सदन में दोपहर 2 बजे से चर्चा होगी. कांग्रेस की सांसद फूलो देवी नेताम (Phulo Devi Netam) और TMC सांसद डैरेक ओ'ब्रायन समेत 16 विपक्षी सांसदों ने नियम 176 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.