'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
डीएनए मनी
भारत में ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षा के लिए 2023 में गूगल ने एक खास तकनीक लॉन्च किया था. जिसके बाद 2024 में Google ने हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को रोककर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन और इंटरनेट यूज के साथ साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ा है. इस चुनौती का सामना करने के लिए Google ने 2023 में 'DigiKavach' नाम से एक विशेष सुरक्षा प्रणाली लॉन्च की थी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस पहल के चलते 2024 में Google Pay ने 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को रोकने में मदद की है. Google ने अपने नए सेफ्टी चार्टर के ज़रिए ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े प्रयासों को और मज़बूती दी है.
दरअसल, Google का DigiKavach एक एडवांस्ड सिस्टम है जो अर्ली थ्रेट डिटेक्शन और यूजर्स को वॉर्निंग देने का काम करता है. इसका मकसद भारतीय यूजर्स को साइबर क्राइम से बचाना है. कंपनी के अनुसार, इस सिस्टम ने अब तक 6 करोड़ हाई-रिस्क ऐप इंस्टॉलेशन को ब्लॉक किया है, जो संभावित रूप से यूजर्स को धोखाधड़ी में फंसा सकते थे. साल 2024 में, Google Pay ने AI की मदद से 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को सफलतापूर्वक रोका है. Google Play ने 4.1 करोड़ स्कैम ट्रांजैक्शन अलर्ट्स जारी किए, जिससे लाखों यूजर्स को नुकसान से बचाया गया.
यह भी पढ़ें: Rule Change: SBI Credit Card धारकों को बड़ा झटका, 15 जुलाई से बदल जाएगें ये नियम
गूगल ने बताया कि Gmail और Google Messages हर महीने लाखों स्कैम ईमेल और फर्जी टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक कर रहे हैं. इसके लिए कंपनी ने ऑन-डिवाइस AI का इस्तेमाल किया है, जो लगातार स्कैम के पैटर्न्स को पहचानकर सुरक्षा देता है. गूगल ने यह भी बताया कि वह IIT मद्रास के साथ मिलकर पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी पर रिसर्च कर रहा है, ताकि भविष्य की तकनीकों में भी साइबर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बहरहाल, गूगल की DigiKavach पहल और AI आधारित उपायों ने भारत में साइबर फ्रॉड के खिलाफ मजबूत ढाल का काम किया है. ऐसे प्रयास डिजिटल भारत को और ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में अहम कदम हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.