जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
डीएनए मनी
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कार्य के घंटों पर जारी विवाद को लेकर अपनी बात रखी है, साथ ही उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम के विचारों से असहमति जताई है. आइए जानते हैं पूरी बात.
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रमुख एसएन सुब्रमण्यम ने अपने एक बयान में हफ्ते में 90 घंटों तक के ऑफिस वर्क की पैरवी की थी.इसके बाद उनके बयान को लेकर खूब सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. इसी क्रम में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसको लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि कार्य करने की गुणवत्ता पर फोकस करना चाहिए नहीं कि काम करने के घंटों को लेकर. दरअसल वो भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के दौरान अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही हैं. उन्होंने अपनी बातों में जोड़ा कि काम करते हुए बढ़िया डिसिजन लेने के लिए एक बैलेंस्ड लाइफ बेहद आवश्यक है.
आनंद महिंद्रा ने रखी अपनी बात
आनंद महिंद्रा ने कहा कि कार्य को लेकर ये चर्चा अपने रास्ते से भटक गई है. ये कार्य करने की संख्या को लेकर है, जबकि इसे कार्य की गुणवत्ता को लेकर होना चाहिए. साथ ही उनकी ओर से कहा गया कि 'लोग भले ही 10 घंटे का ही कार्य क्यों न करते हों, अहम ये है कि कंपनी को उसका फल कैसा मिल रहा है.. यदि लोग 40 घंटे या 90 घंटों तक कार्य कर रहे हैं और उनका कार्य सही नहीं है को इसका क्या लाभ है.' आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मंचों पर मेरी मौजूदगी इसलिए नहीं है कि मेरे पास लोग नहीं हैं, मेरी मेरी बीवी बहुत अच्छी हैं, मुझे उन्हें निहारते रहना पसंद है. इसका अर्थ है कि मैं सोशल मीडिया पर मित्र खोजने के लिए नहीं सक्रिय हूं, मेरी यहां पर उपस्थित होने की वजह ये है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस एक शानदार और उपयोगी बिजनेस टूल है.'
एसएन सुब्रमण्यम के बयान से मचा था विवाद
आपको बताते चलें कि लार्सन एंड टुब्रो के प्रमुख एसएन सुब्रमण्यम की ओर से कार्यशैली को लेकर दिए बयान के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह खूब तहलका मचा हुआ था. इसपर जमकर विवाद छिड़ा था. उनकी ओर से कहा गया कि एम्प्लॉई को 90 घंटे ऑफिस का कार्य करते रहना चाहिए. इसमें उन्होंने वीक ऑफ के दिन खासकर रविवार को भी कार्य करने के लिए कहा था. उनका बयान कथा कि 'घर में रहकर क्या करते हो? कब तक अपनी पत्नियों को निहारते रहोगे? और आखिर पत्नियां भी कब तक अपने पतियों को देखती रहेंगी. दफ्तर पहुंचों और कार्य में लग जाओ.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी