कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
दुनिया
राजा राम | Jun 22, 2025, 08:20 PM IST
1.तेल अवीव और हाइफा को खासा नुकसान
मध्य पूर्व में इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इजरायल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. अब अमेरिका भी इस जंग में खुलकर कूद चुका है. हाल ही में अमेरिका ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी. इस हमले में इजरायल के बड़े शहरों जैसे तेल अवीव और हाइफा को खासा नुकसान हुआ है.
2.ईरान ने इजरायल पर 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष ने अब और खतरनाक रूप ले लिया है. अमेरिका की ओर से की गई हवाई कार्रवाई के बाद ईरान ने रविवार सुबह इजरायल पर 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस हमले में सैकड़ों लोगों को जान का खतरा हुआ और 16 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
3.तेल अवीव, हाइफा जैसे शहरों को बनाया निशाना
तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम जैसे बड़े शहरों को सीधे निशाना बनाया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त इमारतें, जलते वाहन और घबराए लोग दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसा मंजर गाजा में भी देखने को नहीं मिला था.
4.कई मिसाइलें रिहायशी इलाकों में गिरीं
इजरायली सेना (IDF) का कहना है कि उन्होंने मिसाइलों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन सभी हमलों को रोका नहीं जा सका. कई मिसाइलें रिहायशी इलाकों में गिरीं जिससे भारी नुकसान हुआ है. सेंट्रल इजरायल में भी धमाकों की आवाजें सुनी गईं.
5.घायलों को अस्पतालों में भेजा गया
आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (MDA) की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भेजा गया. इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
6.डिफेंस टीम और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात
घटनास्थलों पर सिविल डिफेंस टीम और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात कर दी गई हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री ने जनता से संयम बरतने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
7.डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी
इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान पीछे नहीं हटा तो अमेरिका और भी बड़े सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है. उन्होंने कहा कि या तो ईरान शांति का रास्ता चुने, या फिर उसे भयानक नतीजों का सामना करना होगा.